About Us

Sponsor

रीट , 2016 के चयनित बेरोज़गारो के लिये

रीट , 2016 के चयनित बेरोज़गारो के लिये
रीट , पटवारी ,जे ई न जल संसाधन विभाग NTT ,ग्रामसेवक, पुस्कालय ,1 ,ग्रेड व अन्य भर्तीयो मे sbc मामले को लेकर सब कमैटी की मीटींग इन्दरा गांघी पंचायतराज सस्थान मे हुई ,मिटीग मे मंत्री राजेन्द्र जी राठौड
,अरुण जी चतुर्वेदी, हेमसिह भडाना d,o ,b सेक्टरी और अन्य अधिकारीयौ की मौजुदगी मै हुई और हम 15-20 लोग भी वही मौजुद थे हमने मंत्रीयो के सामने SBC मामले का निस्तारण करके सभी बेरोज़गारो को नियुक्ती देने कि बात ऱखी तो अरुण जी चतुर्वेदी मे कहा नियुक्ती प्रकिया पर कोई रोक नही है और जल्दी ही निर्णय लेकर सभी लम्बित भर्तीयो की नियुक्ती प्रकिया शुरु कर देगें लेकिन उन्होने यह नही बताया की SBC के अभ्यर्थियों को लिया जायेगा या उनकी सीटो को रिजर्व रखा जायेगा और मंत्री हेमसिह जी भडाना ने बताया की 15 ,फरवरी को हम आज की मीटींग का निर्णय बतायेगें गुर्जरो के प्रतिनिघि मण्डल से वार्ता होने के बाद और राजेन्द्र जी राठौड जी ने कहा आज की मीटींग पॉजिटीव है भाईयो और बहिनो कुल मिलाकर आज की मीटींग का सार यही है कि आज सब कमैटी ने सुप्रिम कोर्ट के SBC के फैसले का चर्चा की है और भर्तीयो का रास्ता खोलने के लिये रास्ता तलाशा है और 15 फरवरी को गुर्जरो से प्रस्तावित सरकार कि वार्ता मे ही भर्तीयो का रास्ता खुलने पर मोहर लग सकती है
और d,o,b ,विभाग के अधिकारीयो ने कहा कि सरकार ने सुप्रिम कोर्ट के अर्टानी जनरल मुकुद रोहतगी से भी SBC मामले लिगल ओपिनियन मांगी है
भाईयो और बहिनो यदि सरकार ने फरवरी मे चलने वाले विधानसभा सत्र से पहले सभी भर्तीयो के नियुक्ती प्रोसेस शुरु नही कि तो विधानसभा का घेराव सभी भर्तीयो के बेरोज़गार मिलकर करेगें

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts