REET 2021 Cancelled: राजस्थान सरकार ने राजस्थान शिक्षक भर्ती (REET 2021) परीक्षा रद्द कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और ये भी जानकारी दी कि लेवल टू की शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. बता दें कि पेपर लीक की घटना के चलते भर्ती रद्द करने की मांग उठ रही थी. राज्य सरकार पर मामले की CBI जांच का भी दबाव बन रहा था. ऐसे में मुख्यमंत्री ने आज 07 फरवरी को बैठक में इस भर्ती को रद्द करने का निर्णय लिया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने REET में 30 हजार और पदों की की घोषणा की है. कुल 62 हजार पदों पर लेवल 2 रीट परीक्षा के तहत शिक्षक भर्ती होगी. रीएग्जाम 2 फेज़ में होगा. पहले एलिजिबिलिटी एग्जाम होगा और दूसरा फाइनल सब्जेक्ट वाइस एग्जाम होगा.
पेपर लीक मामले में BJP ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के राज्य सभा के सांसद डॉक्टरकिरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि 26 लाख बेरोजगारों में से सवा लाख छात्रों के 140 से ज़्यादा नंबर आए हैं, जबकि 32,000 ही सीट हैं. राजस्थान के इतिहास में ऐसा रिजल्ट कभी नहीं आया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोबिन्द सिंह डोटासरा के सीकर के कलाम कोचिंग से संबंध है जहां पर पेपर लीक कर शेयर ऐप से इसे शेयर किया गया.
विपक्ष का लगतार ये कहना था कि इस पूरे मामले की जांच CBI को दी जानी चाहिए. इसके साथ ही REET परीक्षा को तत्काल रद्द कर सभी छात्रों को 80 हज़ार रुपये हर्ज़ाने के रूप में देने चाहिए. सांसद मीणा ने कहा है कि रीट पेपर लीक मामला सैंकड़ों करोड़ का है जिसमें सरकार के पूर्व और वर्तमान मंत्री शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment