About Us

Sponsor

REET शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार, मांग को लेकर धरना जारी

 Jaipur: रीट (REET Exam) शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को आज तक नियुक्ति का इंतजार है. साल 2018 में निकाली गई रीट शिक्षक भर्ती में तीसरी वरियता सूची जारी हुए करीब एक साल का समय बीत चुकी है और इनमें से करीब 80 फीसदी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल गई है, लेकिन मामला अदालत में पहुंचने के बाद करीब 20 फीसदी से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई. 

गौरतलब है कि रीट शिक्षक भर्ती 2018 में प्रतिक्षा सूची में 894 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया. पहली प्रतिक्षा सूची जहां 29 दिसंबर 2020 को जारी की गई तो वहीं उसके बाद प्रतिक्षा सूची 11 जनवरी 2021 को जारी की गई, लेकिन मामला अदालत में जाने की वजह से चयनित करीब 20 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई. 

मामले का अदालत से निस्तारण कर जल्द से जल्द नियुक्ति होने की मांग को लेकर पिछले 1 महीने से चयनित बेरोजगार शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे रामवीर सिंह का कहना है कि 'दो बार प्रतिक्षा सूची जारी हो चुकी है और प्रतिक्षा सूची में शामिल 80 फीसदी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है, लेकिन ये मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद 20 फीसदी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई है. पिछले 110 दिनों से ज्यादा दिन हो गए हैं. बीकानेर निदेशालय पर धरने पर चयनित बेरोजगार बैठे हैं, ऐसे में जल्द से जल्द मामला हाईकोर्ट से निस्तारित कर बेरोजगारों को राहत देनी चाहिए.' 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts