About Us

Sponsor

इंतजार समाप्त, 16 नवंबर को आयोजित होगा शिक्षक सम्मान समारोह

 शिक्षकों का इंतजार हुआ समाप्त

उत्कृष्ठ शिक्षकों का होगा सम्मान

5 सितंबर को होता है सम्मान समारोह
लेकिन कोविड के कारण कर दिया था स्थगित
अब 16 नवंबर को बिड़ला सभागार में होगा कार्यक्रम
लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रदेश के शिक्षकों का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया है। समारोह 16 नवंबर को बिड़ला सभागार में होगा जिसमें राज्य स्तर पर चयनित तकरीबन 99 शिक्षकों के साथ ही तीन उत्कृष्ठ विद्यालयों और तीन आदर्श विद्यालय के संस्था प्रधानों का सम्मान भी शिक्षा विभाग समारोह में करेगा। समारोह का आयोजन बिड़ला सभागार में होगा, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही विभागीय अधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से 20 समितियों का गठन किया गया है, जो समारोह की तैयारियों को मूर्त रूप देने का काम कर रहे हैं।
सूची जारी किए जाने की मांग
पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने शिक्षक सम्मान समारोह के संयोजक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम को ज्ञापन देकर मांग की है कि शिक्षक सम्मान के लिए आवेदन कर्ता शिक्षकों की चिंता एवं असमंजसता को समाप्त करने के लिए 2 महीने से लंबित राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान 2021 के लिए 1101 चयनित शिक्षकों की सूची अविलंब जारी करे। हालांकि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सूची जल्द ही जारी की जाएगी। फोरम ने यह भी मांग की है कि कोरोना के कारण 2020 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होने से वंचित रहे 99 शिक्षकों को भी 14 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में उन्हें भी राज्य स्तर सम्मान समारोह में सम्मानित होने का अवसर दें। इस बार ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करने के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने योजना बनाई थी। हर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार राशि भी रखी गई है। ब्लॉक स्तर पर चयनित होने पर शिक्षक को पांच हजार रुपए, जिला स्तर पर 11 हजार रुपए और राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
इनका कहना है,
घनश्याम जाट, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा जयपुर जोन।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts