Rajasthan REET 2021: राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) यदि तय डेट 26 सितंबर 20221 को हुई तो इसके परीक्षा परिणाम नवंबर में जारी हो सकते हैं। हाल में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया था कि रीट से पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष के परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे।
दरअसल इस संबध में कार्यालय, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंजायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, बीकानेर की ओर इस संबंध में विस्तृत नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया और इंटर्नशिप के बाद डएलएड द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 02 सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 तक प्रस्तावित है। वहीं छात्रअध्यापकों की 86 दिन की इंटर्नशिप की अवधि पूरी होते ही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
चूंकि शिक्षा मंत्री डोटासरा ऐलान कर चुके हैं कि डीएलएड का रिजल्ट रीट से पहले जारी किया जाएगा ऐसे में रीट के आयोजन में यदि कोरोना का ग्रहण नहीं लगा और परीक्षा 26 सितंबर को ही हुई तो इसका रिजल्ट नवंबर में जारी किया जा सकता है।
लेकिन यदि केरल की तरह राजस्थान में भी सितंबर तक कोरोना के केस बढ़े तो रीट परीक्षा पर 6वीं बार स्थगन की तलवार लटक जाएगी।
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती रीट परीक्षा से होनी है। रीट (REET) के लिए इस बार साढ़े 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे पहले 2017 में रीट के लिए कुल 10 लाख आवेदन आए थे।
No comments:
Post a Comment