प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को ग्रेड सेकंड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग में अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड शिक्षक पदों पर मंडलवार डीपीसी की गई थी। इसमें करीब 4 हजार शिक्षकों को ग्रेड सेकंड पदों पर प्रमोशन मिला, लेकिन इन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।
उधर, तबादलों के लिए आवेदन करने वाले 16 हजार ग्रेड सेकंड शिक्षकों के भी तबादले नहीं हो पाए हैं।
विभागीय
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शिक्षा विभाग में पदोन्नत व्याख्याताओं
की काउंसलिंग चल रही है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद पदोन्नत ग्रेड
सेकंड शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
लेक्चरर की काउंसलिंग 22 जनवरी तक चलेगी। ग्रेड सेकंड शिक्षकों की
काउंसलिंग की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
बीकानेर मंडल को मिलेंगे 400 ग्रेड सेकंड टीचर
वर्ष
2020-21 की डीपीसी में बीकानेर मंडल को करीब 400 ग्रेड सेकंड शिक्षक
मिलेंगे। बीकानेर मंडल में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड पदों पर इनका चयन हुआ
है। काउंसलिंग की तिथि तय होने के बाद चयनित शिक्षकों को रिक्त पदों पर
पोस्टिंग मिलेगी।
^पदोन्नत लेक्चरर की पोस्टिंग का कार्य चल रहा है।
इनकी काउंसलिंग पूरी होने के बाद प्रमोटी ग्रेड सेकंड टीचर्स की काउंसलिंग
कराएंगे।
-श्याम सुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण, माध्यमिक शिक्षा
No comments:
Post a Comment