अजमेर | आरपीएससी की अाेर से अायाेजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
2004 के प्रकरण में आरटीआई के तहत समय पर सूचना नहीं दिए जाने का मामला
प्रकाश में आया है।
इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्री लिटिगेशन कमेटी द्वारा उनके प्रकरण में किए गए निस्तारण की जानकारी मांगी थी।चयनित बेरोजगार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2004 संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में क्षैतिज आरक्षण की पालना नहीं की गई। समिति का एक प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन सचिव केके शर्मा से जुलाई 2019 में मिला था और विधिक निस्तारण के लिए परिवेदना प्रस्तुत कर निवेदन किया गया।मेरी नॉलेज में प्रकरण नहीं है। सेक्शन में इस मामले को दिखवाऊंगा। इसके बाद ही कुछ कह सकूंगा।’
-रामदयाल मीणा, लोक सूचना अधिकारी, आरपीएससी
इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्री लिटिगेशन कमेटी द्वारा उनके प्रकरण में किए गए निस्तारण की जानकारी मांगी थी।चयनित बेरोजगार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2004 संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में क्षैतिज आरक्षण की पालना नहीं की गई। समिति का एक प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन सचिव केके शर्मा से जुलाई 2019 में मिला था और विधिक निस्तारण के लिए परिवेदना प्रस्तुत कर निवेदन किया गया।मेरी नॉलेज में प्रकरण नहीं है। सेक्शन में इस मामले को दिखवाऊंगा। इसके बाद ही कुछ कह सकूंगा।’
-रामदयाल मीणा, लोक सूचना अधिकारी, आरपीएससी
No comments:
Post a Comment