नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने अलग-अलग विभागों में रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे है। डीएसएसएसबी ने डीटीसी, जल बोर्ड, शिक्षा निदेशालय समेत विभिन्न विभागों के 1200 से अधिक पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन- इन पदों पर आवेदन के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
पीजीटी के पद
ल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीपी) समेत 700 पदों पर वैकेंसी हैं। जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं उनमें शिक्षक, गाइडेंस काउंसलर के पद हैं। 710 रिक्त पदों में से 394 पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों के हैं, जबकि 316 पद एजुकेशनल और वोकेश्नल गाइडेंस काउंसलर के हैं।
पीजीटी पदों पर योग्यता
पीजीटी शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी। पदों के लिए 13 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा।
542 अन्य पदों पर भर्ती
डीएसएसएसबी ने अन्य विभागों के लिए भी 542 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये पद हैं- जूनियर क्लर्क, आशुलिपिक, हिंदी अनुवादक सह सहायक, सहायक अभियंता, स्टोर कीपर, अनुभाग अधिकारी, पशु चिकित्सा, फार्मासिस्ट, कार्यालय अधीक्षक, कानूनी सहायक, जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार आदि।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2020 से शुरू होगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है।
No comments:
Post a Comment