Rajasthan : 31 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, तबादलों में भ्रष्टाचार और सिफारिश रोकने के लिए बनेगी नीति - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 7 January 2020

Rajasthan : 31 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, तबादलों में भ्रष्टाचार और सिफारिश रोकने के लिए बनेगी नीति

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 31 हजार द्धितीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसके साथ ही प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों में राजनीतिक सिफारिशों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार तबादला नीति बनाएगी। तबादला नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ओंकार सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई है।

यह टीम प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में शिक्षकों की तबादला नीति का अध्ययन करने के साथ ही स्थानीय शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों से राय लेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को जयपुर के शिक्षा संकुल में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोचिंग संस्थानों एवं निजी स्कूलों की फीस में मनमानी रोकने के लिए भी यही टीम सुझाव देगी। सरकार कोचिंग संस्थानों एवं निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस पर सख्ती से लगाम लगाना चाहती है।
संगठित माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाएगी राजस्थान पुलिस
संगठित माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाएगी राजस्थान पुलिस
यह भी पढ़ें

डोटासरा ने बताया कि कोचिंग संस्थानों मनमानी रोकने के बारे पहले से गठित समिति ने भी हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट दे दी है। हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद इस बारे में शीघ्र कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों पर इस बात की भी निगरानी रखी जाएगी कि छात्र जिसकी कोचिंग ले रहे है वह उसके योग्य है भी या नहीं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को 2016 में फीस के बारे में बने अधिनियम की पालना करनी होगी तथा दोषी पाये जाने पर उन्हें काली सूची में डाला जायेगा।
Kota Child Deaths: कोटा में एक और बच्ची की मौत, 36 दिन में 111 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा
Kota Child Deaths: कोटा में एक और बच्ची की मौत, 36 दिन में 111 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा
यह भी पढ़ें

स्कूलों में नये कमरे बनेंगे
शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में काम कर रहे संविदाकर्मियों के मामले में भी पांच सदस्यीय समिति 9 जनवरी को अपनी रिपोर्ट देगी। व्याख्याता भर्ती में परीक्षा केन्द्रों की दूरियां अधिक करने की शिकायत के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग को कोई निर्देश नहीं दे सकती।उन्होंने बताया कि स्कूलों में 1581 करोड़ खर्च कर नये कमरे बनाए जाएंगे। 25 हजार ऐसे कमरों को तैयार कराया जायेगा जिनमें अभी कबाड़ भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बिजली नहीं है वहां सामाजिक दायित्व के तहत कंपनियों से मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि 175 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जायेगी तथा पढ़ाई में शीर्ष पर रहने वाले बच्चों की उत्तरपुस्तकाओं को ऑनलाईन किया जायेगा ताकि दूसरे बच्चे भी अनुसरण कर सके।
Rajasthan: जलवायु परिवर्तन से खेती पर होने वाले असर पर आठ राज्यों के वैज्ञानिक जयपुर में जुटे
Rajasthan: जलवायु परिवर्तन से खेती पर होने वाले असर पर आठ राज्यों के वैज्ञानिक जयपुर में जुटे
यह भी पढ़ें

स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी

शिक्षामंत्री ने सोमवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 12वीं और 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। अक्टूबर-नवंबर में आयोजित 12वीं कक्षा का परिणाम 46.1प्रतिशत और 10वीं कक्षा का परिणाम 53.69फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 25,104 और 10वीं की परीक्षा में 41,306 विघार्थी शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved