बीकानेर | संभाग में शून्य नामांकन वाली 27 स्कूल हैं। शिक्षाधिकारियों की
मीटिंग के दाैरान जब शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा काे इसका पता चला ताे वे
तल्ख हा़े गए। स्कूलों का नियमित निरीक्षण अाैर नामांकन बढ़ाने के लिए सभी
काे पाबंद किया।
निदेशक से भी कहा वे हर सप्ताह इसकी माॅनिटरिंग करें। तेरापंथ भवन के ही एक कक्ष में डोटासरा ने शिक्षाधिकारियों के साथ मीटिंग की। संवाद कार्यक्रम में अाई समस्याओं अाैर सुझावों पर बात की। हर ब्लाक स्तर पर अंग्रेजी स्कूल खाेलने, महात्मा गांधी मीडिल स्कूल खाेलने पर चर्चा की। दुग्ध योजना के तहत भुगतान बकाया हाेने की जानकारी ली ताे पता चला कि हनुमानगढ़ जिले का भुगतान बकाया पड़ा है।
शिक्षा मंत्री के बीकानेर अागमन पर विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों ने उन्हें समस्याओं के ज्ञापन साैंपे। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 की संशोधित सूची जारी करने के लिए बेरोजगार शिक्षक मंत्री से मिले। उन्होंने आग्रह किया कि इसके लिए गठित सब कमेटी की बैठक जल्दी की जाए। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष बनवारी शर्मा अाैर महामंत्री धूमल भाटी ने संस्कृत शिक्षा विभाग में काली माई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना काे संभाग स्तर पर लागू करने अाैर प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना काे संस्कृत शिक्षा विभाग में भी लागू करने की मांग की। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष संजय पुराेहित, जिला मंत्री भंवर पोटलिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने 13 सूत्रीय मांग पत्र साैंपा। राजस्थान लाेक सेवा शिक्षक संघ भगत सिंह के किशाेर पुराेहित, राजस्थान शिक्षक संघ डाॅ. आंबेडकर के लियाकत अली समेजा ने भी समस्याओं के ज्ञापन साैंपे। इसी प्रकार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी ने 8वीं बाेर्ड में विद्यार्थियों की 16 साल अायु सीमा की बाध्यता हटाने की मांग की।
निदेशक से भी कहा वे हर सप्ताह इसकी माॅनिटरिंग करें। तेरापंथ भवन के ही एक कक्ष में डोटासरा ने शिक्षाधिकारियों के साथ मीटिंग की। संवाद कार्यक्रम में अाई समस्याओं अाैर सुझावों पर बात की। हर ब्लाक स्तर पर अंग्रेजी स्कूल खाेलने, महात्मा गांधी मीडिल स्कूल खाेलने पर चर्चा की। दुग्ध योजना के तहत भुगतान बकाया हाेने की जानकारी ली ताे पता चला कि हनुमानगढ़ जिले का भुगतान बकाया पड़ा है।
शिक्षा मंत्री के बीकानेर अागमन पर विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों ने उन्हें समस्याओं के ज्ञापन साैंपे। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 की संशोधित सूची जारी करने के लिए बेरोजगार शिक्षक मंत्री से मिले। उन्होंने आग्रह किया कि इसके लिए गठित सब कमेटी की बैठक जल्दी की जाए। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष बनवारी शर्मा अाैर महामंत्री धूमल भाटी ने संस्कृत शिक्षा विभाग में काली माई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना काे संभाग स्तर पर लागू करने अाैर प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना काे संस्कृत शिक्षा विभाग में भी लागू करने की मांग की। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष संजय पुराेहित, जिला मंत्री भंवर पोटलिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने 13 सूत्रीय मांग पत्र साैंपा। राजस्थान लाेक सेवा शिक्षक संघ भगत सिंह के किशाेर पुराेहित, राजस्थान शिक्षक संघ डाॅ. आंबेडकर के लियाकत अली समेजा ने भी समस्याओं के ज्ञापन साैंपे। इसी प्रकार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी ने 8वीं बाेर्ड में विद्यार्थियों की 16 साल अायु सीमा की बाध्यता हटाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment