बीकानेर. शिक्षा विभाग में जहां तृतीय श्रेणी अध्यापक
सीधी भर्ती-2018 के तहत सरकार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की
तैयारी कर रही है, वहीं प्रारभिक शिक्षा से 6डी के शिक्षकों की मैपिंग का
काम अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है। इससे लेवल-2 में चयनित हुए
अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न जिलों में रिक्त पदों की सही स्थिति सामने नहीं
आ पा रही है।
शाला दर्शन पोर्टल पर विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को 6 डी
कार्मिकों की मैपिंग का नया मॉड्यूल जारी किया है। इसमें जिले के 6डी में
आने वाले लेवल-2 के शिक्षकों का अपडेशन करने के निर्देश दिए गए, लेकिन इस
मॉड्यूल पर अब तक केवल 43.51 प्रतिशत ही अपडेशन हो पाया है। वहीं 15 सितंबर
से विभिन्न विषयों के रिक्त पदों की सूचना नियुक्त होने वाले लेवल-2 के
शिक्षकों को दी जानी है।
6डी के शिक्षकों के मॉड्यूल का शतप्रतिशत अपडेशन नहीं होने से रिक्त
पदों की सही स्थिति सामने नहीं आ पा रही है। जिला स्तर पर इस कार्य की धीमी
गति को देखते हुए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त (तृतीय) आभा
बेनीवाल ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों व प्रारंभिक शिक्षा के जिला
शिक्षा अधिकारियों को 6डी कार्मिकों के मैपिंग मॉड्यूल का तुरंत अपडेशन
करने के निर्देश दिए हैं।
१९ जिलों में ५० प्रतिशत भी काम नहीं
राज्य के 33
जिलों में से 19 जिलों में तो इस मॉड्यूल पर अपडेशन का कार्य 50 प्रतिशत से
भी कम हुआ है। 8 जिले ही ऐसे हैं, जिनमें 91 से 99 प्रतिशत अपडेशन हो पाया
है। अब स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों
को 12 सितंबर को शतप्रतिशत अपडेशन के बाद ही कार्यालय छोडऩे के निर्देश दिए
हैं। इस पर अधिकतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में देर रात तक अधिकारी
व कार्मिक जुटे हुए हैं।
इसलिए अपडेशन जरूरी
तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी
भर्ती-2018 में चयनित लेवल-2 के विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों को जिलों
में रिक्त पदों के आधार पर ही नियुक्तियां दी जानी है। इसलिए रिक्त पदों की
वास्तविक स्थिति की गणना जरूरी है। इन शिक्षकों की काउंसलिंग 16 सितंबर से
शुरू होगी। इससे पूर्व रिक्त पदों को प्रदर्शित किया जाना है, इसीलिए ये
सारी कवायद की जा रही है।
6डी कार्मिकों की मैपिंग मॉड्यूल में जिलों की अपडेशन स्थिति
अपडेशन प्रतिशत जिले
शून्य बूंदी, धौलपुर, टोंक।
1 से 2 बांसवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, भरतपुर व बारां।
3 से 10 झुंझुनूं, उदयपुर।
11 से 20 झालावाड़, दौसा, चित्तौडग़ढ़।
21 से 40 जोधपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, जयपुर।
41 से 50 बीकानेर, चूरू।
51 से 70 भीलवाड़ा, बाड़मेर, प्रतापगढ़।
71 से 90 सीकर, नागौर, अलवर।
91 से 99 कोटा, जैसलमेर, पाली, जालौर, राजसमन्द, करौली, सिरोही, हनुमानगढ़।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा