डीआरडीओ में 494 पदों पर भर्ती, 29 अगस्त तक करें आवेदन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 8 August 2018

डीआरडीओ में 494 पदों पर भर्ती, 29 अगस्त तक करें आवेदन

सीकर.डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट 'B' के 494 पदों पर भर्ती निकाली है। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट 'B' के कुल 494 पद हैं, जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है।
अगर योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान BSc की डिग्री हासिल की हो। जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है वह भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए कम्प्यूटर परीक्षा यानी सीबीटी पास करनी होगी। आवेदन के लिए 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपए की फीस देनी होगी। जबकि एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन के लिए कोई फीस नहीं है।
कैसे करें आवेदन :उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का पूरा विवरण:कृषि 04 पद (जनरल -3, ओबीसी -01), ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 06 पद (जनरल -3, ओबीसी -02, एसटी -01), बॉटनी 03 पद (जनरल -01, ओबीसी -02), केमिकल इंजीनियरिंग 13 पद (जनरल -10, ओबीसी -01, एससी -01, एसटी -01), रसायन 24 पद (जनरल -10, ओबीसी -09, एससी -03, एसटी -02), सिविल इंजीनियरिंग 04 पद (जनरल -3, ओबीसी -01), कंप्यूटर साइंस 79 पोस्ट (जनरल -40, ओबीसी -24, एससी -09, एसटी -06), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 16 पद (जनरल -0 9, ओबीसी -04, एससी -02, एसटी -01), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 35 पद हैं। इनके अलावा भी अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है।
चयन प्रक्रिया:विभाग के अनुसार, उम्मीदवारों को दो चरणों की लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उसका चयन किया जाएगा। पहले टीयर-1 एग्जाम होगी। यह 150 नंबर की होगी। इसके बाद टीचर-2 का एग्जाम 100 मार्क्स का होगा। दोनों परीक्षाओं के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
इंडियन आर्मी में लॉ ग्रेजुएट्स की वैकेंसी, 16 तक आवेदन
इंडियन आर्मी ने अविवाहित पुरुष एवं महिला लॉ ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों से कुल 14 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 16 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता :बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड किसी संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय या पांच वर्षीय एलएलबी डिग्री। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1992 से पहले एवं 1 जनवरी, 1998 के बाद नहीं हुआ हो।
आयु सीमा : पहली जनवरी 2019 को न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया : इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 16 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : चयन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
एईईएस में शिक्षक भर्ती, 10 तक मांगे आवेदन
एईईएस ने अपने स्कूल/जूनियर कॉलेज में टीचर के कुल 50 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिक इसके लिए 10 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट के साथ बीएड। पद एवं योग्यता संबंधी पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा :10.08.2018 को पदों के अनुरूप 30/35 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। महिला और आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क :उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट www.aees.mahaonline.gov.in के माध्यम से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सब-इंस्पेक्टर के लिए अब 8 अगस्त तक करें आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने नई वैकेंसी निकाली है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर 216 पद एवं प्लाटून कमांडर के 114 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2018 कर दी गई है। ऑनलाइन संशोधन की तिथि 09 अगस्त से 15 अगस्त 2018 तक निर्धारित की है।
शैक्षणिक योग्यता :किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट के साथ राजस्थानी संस्कृति के साथ हिंदी की जानकारी होना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी आरपीएससी की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।
कैसे करें आवेदन : अभ्यर्थियों काे वेबसाइट http://www.rpsc.rajsthan.gov.nic पर जाना होगा। इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 38 पदों पर अवसर
केरल हाईकोर्ट ने असिस्टेंट के कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 20 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्राप्त लॉ डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
आयु सीमा : उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1982 से 1 जनवरी 2000 के बीच हुआ हो।
आवेदन शुल्क : जनरल एवं ओबीसी को 400 रु. आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hckrecruitment.nic.in/ से 20 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved