Rajasthan University फाइव इयर लॉ, एलएलबी इवनिंग और एमएड में इस साल प्रवेश मुश्किल - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 23 April 2018

Rajasthan University फाइव इयर लॉ, एलएलबी इवनिंग और एमएड में इस साल प्रवेश मुश्किल

Education News Uniraj राजस्थान विश्वविद्यालय में फाइव इयर लॉ, एलएलबी इवनिंग और एमएड के पाठ्यक्रमों में नए सत्र में प्रवेश पर संकट खड़ा हो गया है। सरकार की ओर से पदों की स्वीकृति नहीं देने व बार काउंसिल ऑफ इंडिया की पर्याप्त फेकल्टी के अभाव में पाठ्यक्रम संचालित नहीं करने की चेतावनी के बाद इन पाठ्यक्रमों का संचालन मुश्किल हो रहा है।
विश्वविद्यालय ने नियमित शिक्षकों के नए पद स्वीकृत होकर भर्ती होने तक प्रवेश प्रकिया को रोकने का निर्णय किया है।
मामला सोमवार को अकादमिक परिषद की बैठक में रखा जाएगा। यहां हुए निर्णय पर सिंडीकेट की सहमति ले ली जाएगी। नियमित पदों को स्वीकृत करने के लिए प्रशासन अब तक नौ बार सरकार को गुहार लगा चुका। फिलहाल विधि विभाग में 28 पद स्वीकृत हैं। विवि ने 32 नए पदों की मांग की है। राजस्थान विवि आज रखेगा अकादमिक परिषद में मामला .

&परिषद की बैठक में यह बात रखी जाएगी कि जब तक नियमित शिक्षकों के नए पद स्वीकृत नहीं हों, तब तक इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं दिए जा सकते। यह छात्रों के भविष्य का मामला है। पद मिलते हैं तो कोर्स फिर शुरू किए जाएंगे। -प्रो. आर. के. कोठारी, कुलपति

500 प्रवेश रुकेंगे, बाधित होगी शिक्षा
अगले सत्र में ये पाठ्यक्रम संचालित नहीं हुए तो विवि में 520 नए छात्रों के प्रवेश का रास्ता बंद हो जाएगा। सत्र 2018-19 में एलएलबी इवनिंग में प्रथम वर्ष की तीन सौ, फाइव इयर लॉ की 120 सीटों और एमएड की 50 सीटों पर प्रवेश प्रभावित हो सकते हैं।


काउंसलिंग, खुद के यहां प्रवेश नहीं Rajasthan University Admission 2018
इस निर्णय से विवि इस बार प्रदेश भर के कॉलेजों में एमएड के प्रवेश के लिए काउंसलिंग तो कराएगा लेकिन खुद के केन्द्र पर ही प्रवेश नहीं दे पाएगा। शिक्षा विभाग में शिक्षक का एक ही पद नियमित था लेकिन इस पद पर कार्यरत शिक्षक भी छोड़ गया। patrika

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved