आवेदन करने वाले शिक्षकों का शाला दर्शन (प्रारंभिक के लिए) के अनुसार पदस्थापन स्थान, लेवल प्रथम व द्वितीय के मूल विषय, विशेष श्रेणी आदि का सत्यापन किया जा रहा है। फॉर्म में दिए गए तथ्यों की जांच की जा रही है। आवेदनों की छंटनी का कार्य लगभग एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। तबादले मई में ही शुरू होंगे। अभी समान परीक्षाएं चल रही हैं। 5वीं व आठवीं बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के लिए शिक्षकों को लगाया हुआ है। परिणाम घोषित होने के बाद तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि शिक्षकों ने सांसद व विधायकों से डिजायर करवा कर पूर्व में ही आवेदन शिक्षा मंत्री को भेज दिए हैं।
विधायकों व सांसदों ने की डिजायर
इधर विधायकों व सांसदों ने अपने-अपने हिसाब से शिक्षा मंत्री को शिक्षकों के तबादलों के नाम भेजे हैं। शिक्षक भी जी-जान से लगे हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामेश्वरलाल जोशी ने बताया, कि तबादलों के लिए आए आवेदनों की तथ्यों की जांच शाला दर्पण (माध्यमिक के लिए) व अन्य माध्यम से की जाएगी। आवेदनों को लेवल प्रथम व द्वितीय के साथ विषयवार करके सूचीबद्ध किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक धमेंद्र कुमार जोशी ने बताया, कि आवेदनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके बाद विभागीय निर्देश आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तबादलों का अभी रखा है यह आधार
प्रतिबंधित जिले से सामान्य जिलों के लिए 31 दिसंबर 2008 से पूर्व नियुक्ति जरूरी।
प्रतिबंधित से प्रतिबंधित जिलों में प्रोबेशन पूरा करने वाले पात्र होंगे।
पारस्परिक स्थानांतरण समान विषय एवं समान पद के लिए होंगे।
गैर प्रतिबंधित जिलों में 31 दिसंबर 2012 से पहले नियुक्त हुए शिक्षक।
कैंसर, गुर्दा, हार्ट से पीड़ित और दृष्टिहीन तथा शत प्रतिशत दिव्यांग के लिए बाध्यता नहीं।
समायोजित शिक्षकों के तबादले केवल ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।