भीम. विधायक हरिसिंह रावत ने भीम विधानसभा क्षेत्र के
कुशलपुरा, कूकरखेड़ा, डूंगाजी का गांव, टोगी सहित अन्य पंचायतों का दौरा कर
जनसुनवाई की व समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रंिसंह व प्रवक्ता महावीर मेवाड़ा ने बताया
कि कुशलपुरा में सार्वजनिक कुआं निर्माण, फेवड़ी की गुआर, बावड़ी गुआर,
आम्बा का कुआ में पानी की टंकी व पाइप लाइन विस्तार के लिए 40 लाख, चाक
हिरात ग्राम में पानी की टंकी व पाइप लाइन पर 15 लाख, दादा हीरा की मूर्ति
के पास सामुदायिक भवन 10 लाख एवं राउमावि कुशलपुरा की चारदीवारी के लिए 10
लाख की घोषणा की। इसी प्रकार कूकरखेड़ा पंचायत के कालेटरा के आकोला थाक में
पानी की टंकी, पाइप लाइन 30 लाख, कूकरखेड़ा से कालेटरा तक डामरीकृत सडक़ 6 0
लाख, राष्ट्रीय राजमार्ग से कालेटरा तक रोड नवीनीकरण पर 25 लाख, सदारण में
पानी की टंकी व पाइप लाइन 15 लाख, देव खेड़ा में सार्वजनिक कुई गहरी
करवाने व पानी की टंकी, पाइप लाइन 20 लाख, राप्रावि आड़ी मगरी में किचन शेड
1.50 लाख, आड़ी मगरी दाणा बाबा के स्थान के पास सराय निर्माण 3 लाख,
कूकरखेड़ा तेजा मंदिर के पास हथाई निर्माण 3 लाख, राउमावि में अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण कराने 5 लाख, सदारण हनुमान
मंदिर के पास सार्वजनिक भवन निर्माण 5 लाख, खटीकों की डांग में पानी की
टंकी के पास सराय निर्माण के लिए 3 लाख की घोषणा की। डूंगा जी का गांव
पंचायत में सुनवाई के दौरान डांसरिया में सार्वजनिक कुआं व टंकी, पाइप लाइन
विस्तार 25 लाख, आड़ी काकर में सार्वजनिक कुआं, टंकी, पाइप लाइन विस्तार
20 लाख, भागावड़ से मगरदो रीछमाल तक डामरीकृत सडक़ 1 करोड़ 20 लाख, टाडगढ़
सडक़ से उदा का तालाब तक डामरीकरण रोड 1 करोड़ 5 लाख, राउमावि डूंगा जी का
गांव में चारदीवारी के लिए 10 लाख की घोषणा की। ग्राम पंचायत टोगी में एनएच
8 से टोगी तक सडक़ नवीनीकरण पर 40 लाख, आमनेर से बंगला का बाडिय़ा वाया आपतो
का बाडिय़ा होते हुए टीबाना तक डामरीकृत सडक़ पर 53 लाख, नन्दावट हाईवे पर
ढाणा बाबा के स्थान से 148 डी मेगा हाईवे तक रोड डामरीकरण 6 0 लाख,
राउप्रावि टोगी की अपूर्ण चारदीवारी के लिए 5 लाख एवं राबाउप्रावि टोगी में
हैण्डपम्प स्थापना की घोषणा की। इस दौरान जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी,
प्रधान नरेन्द्र कुमार बागड़ी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह, मंडल उपाध्यक्ष
फतेहसिंह, जिला उपाध्यक्ष लालचंद मुणोत, जयेन्द्रसिंह, नेमीचंद खटीक,
मांगूसिंह, नारायण सिंह, कुशलपुरा सरपंच सुमित्रा देवी, कूकरखेड़ा सरपंच
घीसूलाल खटीक, डूंगाजी का गांव सरपंच भूपेन्द्रसिंह, टोगी सरपंच
जयेन्द्रसिंह मौजूद थे।
बरार में रात्रि चौपाल
विधायक
रावत ने बरार में सोमवार को आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की
समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनका मौके पर निस्तारण करने के आदेश दिए। इस
दौरान जिला सालवी, प्रधान बागड़ी, सरपंच पंकजासिंह, एईएन एसपी सिंह,
किशनसिंह मौजूद थे। विधायक रावत ने देवराज नगर बरार में कुआं, टंकी, पाइप
लाइन विस्तार पर 20 लाख, खजुरिया में पानी की टंकी व पाइप लाइन विस्तार 25
लाख, हामेला की वेर में कुआं, टंकी, पाइप लाइन 25 लाख, जेमा जी का वास में
कुआं, टंकी व पाइप लाइन पर 25 लाख, पिपलिया भैरव मंदिर पर सराय निर्माण पर 5
लाख, राबाउमावि बरार में विज्ञान संकाय प्रयोगशाला कक्ष के लिए 15 लाख की
घोषणा भी की।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा