उदयपुर .
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में 14 हजार पदों के लिए शिक्षक
भर्ती निकाली गई। इनमें 9 हजार पद सैकंड ग्रेड व 5 हजार पद फस्र्ट ग्रेड के
है।
परीक्षा को लेकर जहां प्रदेशभर के छात्र उत्साहित हैं, वहीं
माेेेहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय से सबद्ध बीएड कॉलेजों के द्वितीय वर्ष
के विद्यार्थी चिंतित है क्योंकि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की ओर से द्वितीय
वर्ष परीक्षा का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। विद्यार्थियों का कहना
है कि टाइम टेबल जारी नहीं होने से परीक्षा देरी से होने की संभावना है।
ऐसे में परिणाम भी देर से घोषित होंगे। जिससे वे आरपीएससी में आवेदन नहीं
कर पाएंगे। विद्यार्थियों ने परीक्षा जल्द करवाने की मांग की है।
द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी मौका
शिक्षक
भर्ती के लिए 10 मई से 9 जून तक आवेदन मांगे गए है। परीक्षा सितम्बर में
प्रस्तावित है। आरपीएससी ने बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी
आवेदन का मौका दिया है, लेकिन आरपीएससी की सितम्बर में प्रस्तावित परीक्षा
से पहले उन्हें कोर्स पूरा होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
READ MORE : पीजीपी प्रवेश नीति 2018 : ‘कैप’ से होंगे देश के 11 आईआईएम में प्रवेश, IIM-U भी शामिल
गत वर्ष नवम्बर में आया था परिणाम
विद्यार्थियों
ने बताया कि प्रथम वर्ष की परीक्षा जून 2017 में हुई थी इसके बावजूद
परिणाम नवंबर में घोषित हुए । ऐसे में अगर इस बार भी परीक्षा देरी से हुई
तो परिणाम घोषित होने तक आरपीएससी की परीक्षा हो जाएगी। आरपीएससी ने बीएड
द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी आवेदन का मौका दिया है, लेकिन
आरपीएससी की सितम्बर में प्रस्तावित परीक्षा से पहले उन्हें कोर्स पूरा
होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
जून में प्रस्तावित
परीक्षाएं विद्यार्थियों की
मांग के अनुसार मई में संभव नहीं है। विद्यार्थियों के निर्धारित दौ सौ दिन
12 मई तक पूरे होंगे। इसलिए स्कू ल ट्रेनिंग के बाद जून में परीक्षा
निर्धारित कर टाइम टेबल भेज दिया गया है। जल्द ही विवि अधिसूचना निकालेगा।
प्रो. पीआर व्यास, फैकल्टी चयरमैन, बीएड, सुविवि
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा