Advertisement

शांतिपूर्ण रही अध्यापक भर्ती-2012 पंजाबी पुन: परीक्षा

श्रीगंगानगर.
तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भर्ती परीक्षा 2012 पंजाबी विषय पुन: परीक्षा रविवार को शहर के दो परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिला परिषद ने परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी महाविद्यालय और सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाए थे। इन पर 970 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 11 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।


परीक्षा प्रभारी उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा थे। उडऩदस्ते में पुलिस उप अधीक्षक तुलसीदास पुरोहित और एसएसए के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक राजेश अरोड़ा को लगाया गया था। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक हुई इस परीक्षा के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया था। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केन्द्र के बाहर वाहनों का जमावड़ा लग गया। लगभग 15 मिनट तक शिव चौक से सुखाडिय़ा सर्किल की ओर आने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रांरभिक) हरचंद गोस्वामी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई है।

पेपर नहीं देने को लेकर उठाए सवाल
पंजाबी की पुन: परीक्षा रविवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में एक साथ हुई। श्रीगंगानगर जिले में परीक्षा देने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में भी एक ही समय परीक्षा हुई।

इसके बावजूद हनुमानगढ़ में परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों को पेपर दिए गए लेकिन श्रीगंगानगर में नहीं दिए गए। इस मामले को लेकर दोपहर में कुछ अभ्यर्थी परीक्षा के बाद जिला परिषद तक पहुंच गए।

डीईओ गोस्वामी ने इस संबंध में विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश की प्रति दिखाकर अभ्यर्थियों को संतुष्ट किया। आदेश में पेपर नहीं देने के संबंध में लिखा था।


220 पदों के लिए हो रही है भर्ती
श्रीगंगानगर जिले में 138 व हनुमानगढ़ जिले में 82 पंजाबी विषय के शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जब 2012 में परीक्षा हुई थी तब दोनों जिलों में 1800 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में पंजाबी विषय के प्रश्न एक ही किताब से आने पर इसकी शिकायत पंचायती राज विभाग को होने पर विभाग ने परिणाम पर रोक लगा दी थी। कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट भी गए। हाईकोर्ट ने 12 जनवरी 2018 को पंचायती राज को दुबारा परीक्षा करवाने का आदेश दिया।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts