शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट ) 11 फरवरी को जिले के 67 केंद्रों पर होगी। जिन
शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां काम करने वाले किसी
अफसर
या कर्मचारी का कोई निकटतम संबंधी इस परीक्षा में शामिल हो रहा है और
उसी केंद्र से परीक्षा देने वाला है, तो उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही
रीट नियंत्रण कक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को देनी होगी। डीईओ
पितरामसिंह काला ने बताया कि सभी केंद्र अधीक्षकों और इससे जुड़े
कर्मचारियों को यह निर्देश दिए जा चुके हैं। निकटतम संबंधी से तात्पर्य
कर्मचारी के स्वयं के पुत्र, पुत्री, भाई, बहन, पति-प|ी, पुत्रवधु से
रहेगा। अगर कर्मचारी यह सूचना नहीं देता है और परीक्षा के दौरान कोई विपरीत
परिस्थिति उत्पन्न होती है तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा।
केंद्राधीक्षकों, अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण के
लिए जिला स्तरीय शिविर 9 फरवरी को अपराह्न 2 बजे से जिला परिषद सभागार में
चलेगा।
परीक्षा के 16 उड़नदस्ते व सतर्कता दल गठित : डीईओ ने बताया कि रीट
परीक्षा को लेकर जिले में 16 उड़नदस्ते बनाए गए हैं। चूरू में 06, सरदारशहर
में 05, रतनगढ़ में 03 व सुजानगढ़ में 02 उड़नदस्ते लगाए गए हैं। इतने ही
सतर्कता दल बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावा एक
पर्यवेक्षक भी लगाया गया है।
हनुमानगढ़-नोहर के लिए रोडवेज करेगा बसों की व्यवस्था : जिले के रीट
परीक्षार्थियों का केंद्र हनुमानगढ़ जिले में होने के कारण रोडवेज डिपो ने
छात्रों की सुविधा के लिए बस लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य प्रबंधक
परमेश्वरलाल सैनी ने बताया कि बस की व्यवस्था छात्रों की संख्या व एडवांस
बुकिंग पर की जाएगी। बस में पर्याप्त छात्रों के बुकिंग करवाने के बाद उक्त
अस्थायी बस को उनके लिए ही आरक्षित कर दिया जाएगा। डिपो की मंशा छात्रों
की संख्या बढ़ने बसों की संख्या बढ़ाने पर भी रहेगी।
रुकने की निशुल्क मिलेगी सुविधा : रतनगढ़. हजारों परीक्षार्थी रीट की
परीक्षा देने के लिए शनिवार व रविवार को आएंगे। इन परीक्षार्थियों को किसी
भी तरह की ठहरने संबंधी परेशानी नहीं हो, इसके लिए शहर के कुछ युवा आगे आए
हैं। परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे।
रीट
शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती के लिए 11 फरवरी को 67 केंद्रों पर होगी परीक्षा
दो पारियों में किया जाएगा परीक्षा का अायोजन
पात्रता परीक्षा 11 फरवरी को दो पारियों में होगी। द्वितीय लेवल
(कक्षा 6 से 8) की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं,
प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक की पारी
में होगी। इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन अपना
प्रवेश पत्र साथ लाना होगा। इसके साथ उन्हें अनिवार्य रूप से अपना एक
फोटोयुक्त पहचान-पत्र, नवीनतम फोटो व पहचान-पत्र की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी
साथ लानी होगी। इसके साथ वह काला या नीला बाल पेन ही साथ रख सकते हैं।
परीक्षा कक्ष व केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी, चेन, अगूंठी, कान के
टॉप्स, लॉकेट, पर्स, हैंड बैग या किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ
लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा