रीट में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, पेपर व आंसर-की लीक होने की चर्चा, बोर्ड ने अफवाह बताया - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 12 February 2018

रीट में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, पेपर व आंसर-की लीक होने की चर्चा, बोर्ड ने अफवाह बताया

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2017 (रीट) प्रदेशभर में रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान जोधपुर, जैसलमेर, बहरोड़, बाड़मेर में नकल के मामले सामने आए तो कई जगह प्रश्नपत्र और आंसर-की लीक होने की बातें भी सामने आईं। हालांकि, बोर्ड प्रशासन ने इसे महज अफवाह करार दिया है।
कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र में प्रश्न गायब होने और गड़बड़ियों की शिकायतें भी मिली। परीक्षा में हाथ घड़ी और ज्वैलरी नहीं पहनकर आने के निर्देश थे। कुछ केंद्रों को छोड़कर इस बैन की सख्ती से पालना हुई।

हनुमानगढ़ के नोहर में पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की चर्चा रही। पुलिस इस मामले में संदेह के आधार पर तीन अभ्यर्थियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान जैसलमेर, जोधपुर व अलवर जिलों में अभ्यर्थी के स्थान पर अन्य युवकों को परीक्षा देते हुए पकड़ा। अलवर जिले के ही मालाखेड़ा में एक केंद्र पर युवक ब्लूटूथ की सहायता से नकल करते पकड़ा गया। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार फिलहाल बोर्ड के पास नकल से जुड़े अधिकृत आंकड़े नहीं पहुंचे हैं। सोमवार तक सभी जिलों से जानकारी मिलने पर ही नकल से जुड़े मामलों के आंकड़े सामने आ सकेंगे।

नकल के लिए कान में लगाया ब्लूटूथ बग, माइनर सर्जरी से निकालना पड़ा

हाथ घड़ी व ज्वैलरी पर रोक थी। कान से बाली निकालता पुलिसकर्मी।

2253केंद्रों पर हुई परीक्षा प्रदेशभर में।

8,04,122अभ्यर्थी पंजीकृत थे द्वितीय स्तर की परीक्षा में।

7,43,250यानी 92.43 फीसदी ने दी परीक्षा।

2,08,877पंजीकृत थे प्रथम स्तर में।

1,91,644यानी 91.75% शामिल हुए।

60 फीसदी या ज्यादा अंक वाले ही होंगे पास

परीक्षा समय के दौरान कई जिलों में बंद रही इंटरनेट सेवा

भरतपुर संभाग के चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर के अलावा हनुमानगढ़ जिले में भी परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद रही। श्रीगंगानगर में भी पहली बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए आठ घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रही। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार सुबह रीट कार्यालय पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

उन्होंने रीट कंट्रोल रूम में बैठकर राज्य के सभी जिलों में परीक्षा आयोजन का जायजा लिया तथा बोर्ड की ओर से किए गए प्रबंध की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अलवर जिले के बहरोड़ में जालौर निवासी अभ्यर्थी रघुनाथ विश्नोई को ब्लूटूथ बग (हियरिंग डिवाइस) कान में लगाकर नकल करते हुए पकड़ा। उसने ब्लूटूथ इस तरह लगाया हुआ था कि उसके कान की डाॅक्टर से माइनर सर्जरी करानी पड़ी। अभ्यर्थी ने जयपुर से 15 हजार रुपए में डिवाइस खरीद थे। साथ ही नकल कराने वालों से करीब पांच लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था। अलवर जिले के ही मालाखेड़ा कस्बे में दुर्गा देवी सीनियर सेकंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर बिहार के आरा जिला निवासी उत्सव तिवाड़ी (25) को करौली निवासी भवानी सिंह मीणा के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा। जैसलमेर में रोशनराम की जगह महिपाल और जोधपुर में अभ्यर्थी मांगीलाल की जगह अन्य युवक को परीक्षा देते हुए पकड़ा।

बोर्ड अब रीट के परिणाम जारी करेगा। इसमें 60 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वालों को ही पात्रता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अन्य अभ्यर्थी शिक्षक बनने की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। परिणाम आने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।



विभाग का दावा है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए रीट या पहले हो चुकी आरटेट में 60 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाले ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रश्नों के दो पेज गायब होने की शिकायत

बांसवाड़ा में राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल निचला घंटाला में अभ्यर्थी प्रियंका जैन के प्रश्न पत्र में 130 के बाद से लेकर 150 प्रश्नों वाले दो पेज गायब मिले। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि प्रश्न पत्र पहले चेक करना था।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved