रीक्षा समय के दौरान प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में इंटरनेट बंद रखा
गया। इसके बावजूद नकलची नहीं माने। अलवर में कान में डिवाइस लगाकर नकल करते
एक युवक पकड़ा गया। जोधपुर, जैसलमेर, बहरोड़, बाड़मेर सहित कई जिलों में भी
नकल के मामले सामने आए।
कई केंद्रों पर अभ्यर्थी की जगह दूसरे युवक
परीक्षा देते पकड़े गए। प्रश्नपत्र और आंसर-की लीक होने की बातें भी सामने
आईं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने इसे महज अफवाह करार दिया। उन्होंने
कहा कि इन सूचनाओं की जांच की गई तो इन्हें झूठा पाया गया। कुछ परीक्षा
केंद्रों पर प्रश्न-पत्र में प्रश्न गायब होने और गड़बड़ियों की शिकायतें
भी मिली। हनुमानगढ़ के नोहर में पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की चर्चा
रही। पुलिस तीन अभ्यर्थियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। बोर्ड अध्यक्ष के
अनुसार फिलहाल बोर्ड के पास नकल से जुड़े अधिकृत आंकड़े नहीं पहुंचे हैं।
सोमवार तक नकल से जुड़े मामलों के आंकड़े सामने आ सकेंगे।
नकल के लिए कान में लगाई डिवाइस, माइनर सर्जरी कर निकालनी पड़ी
बोर्ड के रीट कार्यालय से परीक्षा की मॉनिटरिंग।
2253केंद्रों पर हुई परीक्षा प्रदेशभर में।
8,04,122अभ्यर्थी पंजीकृत थे द्वितीय स्तर की परीक्षा में।
7,43,250यानी 92.43 फीसदी ने दी परीक्षा।
2,08,877पंजीकृत थे प्रथम स्तर में।
1,91,644यानी 91.75% शामिल हुए।
60 फीसदी या ज्यादा अंक वाले ही होंगे पास
परीक्षा समय के दौरान कई जिलों में बंद रही इंटरनेट सेवा
भरतपुर संभाग के चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर
के अलावा हनुमानगढ़ जिले में भी परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद रही।
श्रीगंगानगर में भी पहली बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए आठ घंटे तक
इंटरनेट बंद रखा गया। नकल व अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी
कैमरों का सर्विलांस, वीडियोग्राफी भी हुई।
अलवर के बहरोड़ में जालौर निवासी अभ्यर्थी रघुनाथ विश्नोई को ब्लूटूथ
बग (हियरिंग डिवाइस) कान में लगाकर नकल करते हुए पकड़ा। उसने ब्लूटूथ इस
तरह लगाया हुआ था कि उसके कान की डाॅक्टर से माइनर सर्जरी करानी पड़ी। अलवर
जिले के ही मालाखेड़ा कस्बे में दुर्गा देवी सीनियर सेकंडरी स्कूल परीक्षा
केंद्र पर बिहार के निवासी उत्सव तिवाड़ी (25) को करौली निवासी भवानी सिंह
के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा। जैसलमेर में रोशनराम की जगह महिपाल
और जोधपुर में अभ्यर्थी मांगीलाल की जगह अन्य युवक को परीक्षा देते हुए
पकड़ा। जोधपुर में दिनेश पुत्र जांवताराम की जगह हमनाम दिनेश पुत्र
भंवराराम विश्नोई (19) परीक्षा देते पकड़ा गया। मोहनपुरा में मांगीलाल की
जगह अजय कुमार परीक्षा देते पकड़ा गया।
बोर्ड अब रीट के परिणाम जारी करेगा। इसमें 60% या अधिक अंक प्राप्त
करने वालों को ही पात्रता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अन्य शिक्षक बनने की
दौड़ से बाहर हो जाएंगे। रिजल्ट आने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा।
विभाग का दावा है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती
की जाएगी। इस भर्ती के लिए रीट या पहले हो चुकी आरटेट में 60 फीसदी या अधिक
अंक प्राप्त करने वाले ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रश्नों के दो पेज गायब होने की शिकायत
बांसवाड़ा में राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल निचला घंटाला में
अभ्यर्थी प्रियंका जैन के प्रश्न पत्र में 130 के बाद से लेकर 150 प्रश्नों
वाले दो पेज गायब मिले। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि प्रश्न पत्र पहले
चेक करना था।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा