Advertisement

शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप एससी आयोग के उपाध्यक्ष को ज्ञापन

जोधपुर| राजस्थानअनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने शनिवार को जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए विभिन्न लोगों की शिकायतों को सुना और उनका उचित निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जेएनवीयू शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपे तथा शिकायतें की।

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी ने उन्हें बताया, कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में हाल ही में हो रही शिक्षक भर्ती में रोस्टर रजिस्टर, बैकलॉग पदों सहित साक्षात्कार बोर्ड में एससी एसटी के मनोनीत प्रतिनिधि सदस्यों को शामिल नहीं करने जैसी कई शिकायतें हैं। जिनका निस्तारण करने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, कि विश्वविद्यालय यूजीसी एआईसीटीई के अध्यादेशों मापदंडों का उल्लंघन अवमानना कर सामान्य संकायों तथा इंजीनियरिंग संकाय में शिक्षक भर्तियां कर रहा हैं। खोलिया से मिलने वालों में विवि सामान्य संकाय रोस्टर कमेटी के सदस्य डॉ. पूरन कोली, प्रथम शोध प्रतिनिधि भजनलाल मेघवाल, विश्वविद्यालय एससी-एसटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरधारी परिहार अजा/जजा लेक्चरर एसोसिएशन राजस्थान के सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार सोलंकी सहित शहर के विभिन्न संगठन उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts