Advertisement

सवाईमाधोपुर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 का मामला...,दिनभर कार्यालयों के चक्कर काटते रहे अभ्यर्थी, नहीं मिला कोई संतोषजनक जवाब

सवाईमाधोपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भत्र्ती 2013 की सूची सोमवार को चस्पा नहीं होने से अभ्यर्थी दिनभर परेशान रहे। सूची के इंतजार में अभ्यर्थी दिनभर जिला परिषद कार्यालय व जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहे। इस दौरान उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार यह सूची सोमवार को चस्पा की जानी थी, लेकिन देर शाम तक भी सूची चस्पा नहीं की गई। इधर, संबंधित अधिकारी इसकी सूचना सीधी वेबसाइट पर अपलोड करने की कहकर टरकाते रहे। सबसे अधिक परेशानी महिला व बाहर से आए अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। वे पूरे दिन जिला परिषद में भटकते रहे। अभ्यर्थियों की जिला परिषद में आवाजाही शाम देर शाम तक लगी रही।


इसलिए हुई देरी
शिक्षक भर्ती आदेशानुसार सोमवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की सूची चस्पा होनी थी, लेकिन जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशकुमार शर्मा कार्यालयों में उपस्थित नहीं थे। सूची में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने से सूची नहीं चस्पा हो सकी। इसका खमियाजा सैकड़ों अभ्यर्थी को उठाना पड़ा।



सूची आज करेंगे चस्पा, काउन्सलिंग कल
तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2013 संशोधित परीक्षा परिणाम में नवीन चयनित पात्र अभ्यर्थियों एवं ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में कार्य ग्रहण नहीं किया। उनकी लेवल प्रथम व द्वितीय सभी विषयों की काउन्सलिंग बुधवार सुबह नौ से पांच बजे तक जिला परिषद सभागार में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेश कुमार शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी का पंजीयन सुबह नौ से 11 बजे तक होगा। इसके बाद विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग कक्ष में उस लेवल या विषय की काउन्सलिंग पूर्ण होने के बाद तत्काल अवसर दिया जाएगा। अभ्यर्थी को फोटोयुक्त पहचान पत्र, दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, अजा, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग संबंधित श्रेणी का मूल प्रमाण पत्र आदि लाने होंगे।


बाहर गया हुआ था
शिक्षक भर्ती 2013 में चयनित शिक्षकों काउन्सलिंग की सूची सोमवार को जारी होनी थी। जयपुर में बैठक में गया था। ऐसे में सूची चस्पा नहीं हो सकी। मंगलवार को सूची चस्पा कर बुधवार को काउन्सलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आशीष गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सवाईमाधोपुर


ये बोले अभ्यर्थी
नहीं मिला संतोषजनक जवाब
सुबह से सूची की प्रतीक्षा कर रहे है, सभी जिलों में सूची चस्पा कर दी गई, लेकिन यहां पता करने आए तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
अनिल शर्मा, अभ्यर्थी, शेरपुर



परेशानी हुई
शिक्षक भर्ती 2013 में चयनित शिक्षकों की सूची सोमवार को चस्पा होनी थी लेकिन शाम पांच बजे तक भी चस्पा नहीं की गई। दिनभर जिला परिषद कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के चक्कर काटते रहे। यहां संबंधित लिपिकों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
विष्णुकुमार गौड़, अभ्यर्थी, पीपलदा

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts