सीईओ ने बुलाई स्थापना समिति की बैठक 149 शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 20 September 2017

सीईओ ने बुलाई स्थापना समिति की बैठक 149 शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति

आखिरविवाद के बाद जिला परिषद के कार्यवाहक सीईओ ने ही बुधवार को सुबह 11 बजे स्थापना समिति की बैठक बुलाई है। अब इस बैठक में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम अनुसार चयनित 149 शिक्षकों की सूची का अनुमोदन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर 18 सितंबर से लगातार अभ्यर्थियों की समस्या के इस मामले को प्रकाशित किया है। इसके बाद हरकत में आए जिला परिषद् प्रशासन ने बैठक बुलाई है। जबकि अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में केवल अकेले भरतपुर के लिए अलग से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए डीईओ प्राशि निदेशालय को प्रस्ताव भी भेज चुके हैं। जानकारी के अनुसार 2013 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के अनुसार लेवल प्रथम के 451 स्वीकृत पदों में से 350 को उसी समय नियुक्ति दी गई। उनमें से 16 चयनितों ने ज्वॉइन नहीं किया। इससे 117 पद खाली रह गए। जबकि अब जिला परिषद ने करीब 112 अभ्यर्थियों की पात्रता सूची बनाई। जबकि लेवल द्वितीय को मिलाकर करीब 149 पात्र अभ्यर्थी बताए जाते हैं। अब इनकी सूची का अनुमोदन बुधवार सुबह 11 बजे जिला परिषद् की स्थापना समिति की बैठक में किया जाएगा।

अभ्यर्थी बोले: साहब इतना अत्याचार तो मत करो

तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के कई अभ्यर्थी भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, चूरू से मंगलवार सुबह जिला परिषद् कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रमुख सांसद को समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि साहब भीलवाड़ा से भरतपुर आने में बस का किराया ही 1500 रुपए से अधिक लग जाता है। इतने साल तक इंतजार करने के बाद नौकरी का सपना पूरा होने वाला है, कब नियुक्ति देंगे। बाहर से अाए अभ्यर्थियों में राजपाल भीलवाड़ा, कमलेश मीणा नागौर, अनिल बालोतरा, दिनेशचंद, रविश कुमार, सुमित शर्मा अलवर आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved