Advertisement

खुशखबरी: राजस्थान में 2400 पदों पर जल्द होंगी सरकारी भर्तियां

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर लोगों के लिए खुशखबरी है। संस्कृत शिक्षा में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 2400 पदों पर की भर्ती की जाएगी। संस्कृत सम्मान समारोह में ये घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने की। उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृत शिक्षा को रोजगारन्नोमुखी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इसलिए विभाग प्राध्यापकों के 134 और वरिष्ठ-अध्यापकों के 690 पदों की भर्ती के लिए भी राजस्थान लोक सेवा आयोग को अर्थना भेज चुका है। रविन्द्र मंच सभागार में हुए कार्यक्रम में संस्कृत-साधना-शिखर-सम्मान और एक लाख रूपए रुपए का पुरस्कार गोविन्द देव गिरि महाराज को मिला। उन्होंने ये राशि पथमेडा स्थित गौशाला को दान देने की घोषणा की।

इसी तरह चित्तौडगढ़ के कैलाश चन्द्र मूंदडा ने भी अपनी पुरस्कार की 51 हजार रूपए की राशि को निम्बाहेड़ा के कल्ला वैदिक विश्वविद्यालय के ग्रंथालय को देने की घोषणा की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, संस्कृत शिक्षा सचिव राजहंस उपाध्याय सहित संस्कृत विवि के कुलपति विनोद शास्त्री और संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष जया दवे भी मौजूद रहीं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts