सरकार के रवैये को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है और वे अगले वर्ष होने
वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने के मूड में नजर आते हैं।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को
विवेकानंद मॉडल स्कूल में हुई जिसमें सरकार द्वारा मांगों पर कोई गौर नहीं
किए जाने पर आक्रोश जताया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण व्यास ने की। प्रदेश महामंत्री देवलाल गोचर ने कहा कि आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है, सरकार ने आज तक शिक्षकों की एक नहीं सुनी है। अब सरकार को ताकत दिखाने का समय है कि शिक्षक क्या कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने जिले की उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षकों के ऊपर दमनकारी नीतियां, स्कूल समय से 6 डी के तहत शिक्षकों प्रताड़ित करने, चुनावी घोषणा पत्र में 7वां वेतन आयोग लागू करने, ग्रामीण भत्ता देने जैसे वादे के बावजूद आज तक लाभ नहीं दिए हैं जिसके कारण शिक्षकों में भारी रोष है। सरकार ने समय रहते शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया तो संगठन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, मंडल संगठन मंत्री नरेश सोलंकी, जोधपुर महानगर अध्यक्ष रुपाराम रलिया ने संबोधित किया। बैठक में एनपीएस कटौती सही करवाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ग्रामीण भत्ता देने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने 7वां वेतन आयोग पर चर्चा की गई। जिले की सभी शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री, महिला मंत्री, कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण व्यास ने की। प्रदेश महामंत्री देवलाल गोचर ने कहा कि आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है, सरकार ने आज तक शिक्षकों की एक नहीं सुनी है। अब सरकार को ताकत दिखाने का समय है कि शिक्षक क्या कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने जिले की उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षकों के ऊपर दमनकारी नीतियां, स्कूल समय से 6 डी के तहत शिक्षकों प्रताड़ित करने, चुनावी घोषणा पत्र में 7वां वेतन आयोग लागू करने, ग्रामीण भत्ता देने जैसे वादे के बावजूद आज तक लाभ नहीं दिए हैं जिसके कारण शिक्षकों में भारी रोष है। सरकार ने समय रहते शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया तो संगठन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, मंडल संगठन मंत्री नरेश सोलंकी, जोधपुर महानगर अध्यक्ष रुपाराम रलिया ने संबोधित किया। बैठक में एनपीएस कटौती सही करवाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ग्रामीण भत्ता देने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने 7वां वेतन आयोग पर चर्चा की गई। जिले की सभी शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री, महिला मंत्री, कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।