शिक्षा वो हथियार जिससे मानव जीवन में बदलाव संभव: किलक - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 16 April 2017

शिक्षा वो हथियार जिससे मानव जीवन में बदलाव संभव: किलक

*शिक्षा वो हथियार जिससे मानव जीवन में बदलाव संभव: किलक* उन्होंने कहा कि समय एक बार जब चला जाता है, तो फिर समय वापस लौटकर नहीं आता है। उन्होंने शिक्षा को वो हथियार बताया, जिससे किसी भी व्यक्ति के जीवन में उजियारा व बदलाव संभव है।
किलक ने प्रतिभावान प्रतिभाओं को लैपटॉप को लेकर अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थी लैपटॉप के माध्यम से इन्टरनेट का उपयोग सही कार्यो में करें। अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा के साथ कॅरियर निर्माण पर भी जोर देकर छात्र कई क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना सकते है। उन्होंने कहा कि 10 व 12 वीं के बाद छात्रों के सामने भविष्य को लेकर कई शंकाए मन में रहती है, इनको दूर करते हुए अपनी इच्छा से विषय लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। नगरपालिका चेयरमैन राधाकिशन बिन्दा ने कहा किवर्तमान समय में तकनीकि शिक्षा आज के समय की महत्ती जरूरत बन गई है, तो महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। डीईओ नागौर सीताराम गर्ग ने कहा कि नागौर जिले में इस बार लैपटॉप के लिए कुल 1459 प्रतिभाएं चयनित हुई है, तो डेगाना में 95
प्रतिभाओं को लैपटॉप मिलेगा। सरकार की मंशा के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन हो रहे है। इससे पहले समारोह का विधिव्त शुभारंभ हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य दिव्या राठी ने आभार ज्ञापित किया।
ये भी रहे उपस्थित
समारोह में नगरपालिका चेयरमैन राधाकिशन बिन्दा, प्रधान दुर्गा खोजा, डीएसपी अंतरसिंह श्योराण, उपप्रधान जितेन्द्र पचार, बीईईओ सोहनलाल मेहरड़ा, एबीईईओ रामलाल बेड़ा,
सीआई खेमाराम बिजारणिया, भाजयुमो शहर अध्यक्ष मूलाराम बेनीवाल, रामपाल राठी,
नरसीराम कटारिया, पूनाराम महिया, कालूराम मुण्डेल, त्रिलोकराम गंवलिया, मूलाराम सींवर,
पूर्व पीईओ भरतसिंह यादव, एडवोकेट रणजीत डूडी,
पुरखाराम मेघवाल, एडीईओ गौरीशंकर, मंत्री निजी सचिव रामअवार पारीक, मुकेश शर्मा, अस्त अली खां, लालचंद लखारा, गणेश मीणा, किरण खण्डेलवाल, जयराम देवल, रतनसिंह, इलाराम, डॉ.
संजय भारद्धाज, प्रोफेसर एसबीएल त्रिपाठी,
रामचन्द्र उूडी, पुखराज रॉयल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
समारोह में डेगाना ब्लॉक की 95 प्रतिभाओं को लैपटॉप वितरण किया गया। कक्षा 8 वीं, 10 वीं व
12 वीं में प्रतिभावान प्रतिभाओं को लैपटॉप सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक व अतिथियों के हाथों से प्रदान किए गए। इस मौके पर मंत्री किलक ने एक-एक करके प्रतिभाओं से बातचित करते हुए सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved