Advertisement

प्रदेश के स्कूले में होगी 7 हजार टीचर की पोस्टिंग, 1 मई से होगी काउंसलिंग

जयपुर.शिक्षा विभाग को जल्दी ही 7 हजार नए तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलेंगे। काउंसलिंग के जरिए इन शिक्षकों को स्कूलों में पोस्टिंग देने की तैयारी शुरू हो गई है। यह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के संशोधित परिणाम के बाद मेरिट में शामिल होने वाले नए शिक्षक हैं।
नवंबर में आए संशोधित परिणाम के बाद पांच महीने से यह शिक्षक पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मामला विधि विभाग में अटका होने के कारण पोस्टिंग नहीं मिल पा रही थी। वहां से अनुमति के बाद अब विभाग 1 व 2 मई को चयनित नए शिक्षकों की काउंसलिंग करेगा। 10 मई तक पोस्टिंग के आदेश जारी होंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए।
विभाग के उपसचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को मेरिट के आधार पर नवचयनित शिक्षकों अंतिम चयन सूची 23 अप्रैल तक जारी करनी होगी और 25 अप्रैल तक यह सूची शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी। शिक्षा विभाग को 29 अप्रैल तक खाली पदों और नवचयनित शिक्षकों की वरियता सूची को जारी करना होगा।
इसके बाद 1 और 2 मई को काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के बाद 10 मई तक पदस्थापन आदेश जारी होंगे। जयपुर में करीब 125 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts