Advertisement

RAS Mains : छात्र करते रहे प्रदर्शन, चैयरमैन बोले- तय समय पर होगी परीक्षा

अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली आरएएस मैन्स परीक्षा की तिथि को लेकर दिन में उठापटक चलती रही। दिनभर राजस्थान विवि के मुख्यद्वार के बाहर प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने पहले तो प्रदर्शन किया और फिर आमरण अनशन की बात भी कही। गौरतलब है कि आरएएस मुख्य परीक्षा 27 व 28 मार्च को आयोजित की जानी है।

छात्रों का कहना था कि हाल ही में कोर्ट ने कुछ छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने की परमिशन दी है। ऐसे में यदि परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती है तो छात्रों के साथ सही नहीं होगा। ऐसे में छात्रों के साथ आयोग को नरमी बरतनी चाहिए और उनके भविष्य को देखते हुए तारीक आगे की जानी चाहिए। छात्रों ने नारेबाजी की और हंगामा भी किया।

एक तरफ जहां छात्रों ने प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ अजमेर में आरपीएससी के चैयरमैन ललिल पंवार ने तिथि में किसी भी तरह के परिवर्तन से इंकार कर दिया। उन्होंने इस विषय में स्पष्ट किया कि आयोग इस तिथी को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी तरह की जा चुकी हैं। ऐसे में परीक्षा 27 व 28 मार्च को ही आयोजित की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts