Advertisement

बुनियादी साक्षरता परीक्षा 19 मार्च को

भास्करसंवाददाता | जैसलमेर साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित की जाने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को जिले के चिन्हित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान तथा निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित की जाने वाली साक्षरता
परीक्षा के लिए कलक्टर एवं अध्यक्ष निष्पादक समिति साक्षर भारत मिशन मातादीन शर्मा द्वारा आदेश जारी कर जिले में परीक्षा के व्यवस्थित संचालन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाने वाली बुनियादी परीक्षा के लिए 160 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

इसमें असाक्षर कक्षाओं अथवा स्वयं के प्रयासों से हुए नवसाक्षरो को परीक्षा में सम्मलित किया जाएगा। परीक्षा कार्य के व्यवस्थित संचालन के लिए नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर परीक्षा दिवस को आवश्यक परीक्षा व्यवस्थाओं के लिए सभी केंद्राधीक्षको को निर्देशित कर दिया गया है। परीक्षा के लिए चिन्हित विद्यालय रविवार को सुबह 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक खुले रहेंगे तथा नवसाक्षरो के लिए आयोजित परीक्षा का संचालन करेंगे साथ ही पूर्व में आवेदन से वंचित रहे नवसाक्षरों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें परीक्षा में सम्मलित करेंगे। ब्लॉकवार केंद्राधीक्षको की कार्यशाला ब्लॉक जैसलमेर सम के अधीनस्त विद्यालयों के केंद्राधीक्षक 16 मार्च को जिला साक्षरता कार्यालय जैसलमेर तथा ब्लॉक सांकडा के केंद्राधीक्षक 17 मार्च को पंचायत समिति सभागार पोकरण से परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts