ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 15 March 2017

ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण

क्षेत्र के पीपलवाड़ा पंचायत स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डिजिटल सीएससी नागरिक सेवा केंद्र से शीघ्र ही प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत ग्रामीणों को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला स्तर पर बौंली पंचायत समिति के पीपलवाड़ा में इस योजना की शुरुआत होगी।

सीएससी पीपलवाड़ा के वीएलई राजेश मीना ने बताया की प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत का सपना साकार करने के लिए भारत सरकार के सीएससी-एसपीवी द्वारा राजस्थान में 37 लाख 12 हजार ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालयों पर सीएससी केंद्रों के माध्यम से कंप्यूटर का दस एवं तीस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नाइलिट संस्थान, इग्नु, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान, आईआईएमसी, नाइसबुट के माध्यम से सीएससी केंद्र पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल होने के बाद राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका प्रदान की जाएगी।

जिला स्तर पर जिला गवर्नेस सोसायटी के उपनिदेशक एवं समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर योजना की क्रियान्वयन करेंगे एवं योजना का ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत समिति के विकास अधिकारियों द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंचों को आदेश जारी करके ग्राम पंचायतों को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए सहयोग करेंगे। योजना के तहत परिवार राशन कार्ड के अनुसार एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षरता का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य सरकार के मुताबिक योजना का लाभ युवाओं को देने के लिए आइसीटी लेब वाले शिक्षा विभाग के स्कूलों एवं कॉलेजों को चुना जाएगा, ताकि अध्ययन करने वाले बालक बालिकाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण मिल सकें।

इनको मिलेगा प्रशिक्षण: सीएससी एसपीवी एवं पीएमजी दिशा की गाइडलाइन के अनुसार प्रथम चरण में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, राशन डीलर एवं बीपीएल परिवार, एससी, एसटी के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति जिसकी उम्र 14 साल से 60 तक हो, को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में नामांकन करवाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड, किसी भी कक्षा की अंकतालिका जिसमें जन्म तिथि का उल्लेख हो लेकर सीएससी केंद्र पर फार्म भरना होगा। इसके बाद एक रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले के यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होंगे, जिसको सीएससी स्थित कंप्यूटर के सर्वर में एलएमएस सॉफ्टवेयर में लॉगइन करना होगा। द्वितीय चरण में ओबीसी, एसबीसी एवं सामान्य परिवार के एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

^ग्रामीणक्षेत्र के युवाओं एवं लोगों को डिजिटल योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पास होने के बाद अंकतालिका प्रदान की जाएगी। इसके लिए पीपलवाड़ा स्थित सीएससी केंद्र को राज्य सरकार द्वारा बौंली क्षेत्र के पंचायत मुख्यालयों के लोगों को प्रशिक्षण देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। -प्रदीपशर्मा, उपनिदेशक, जिला गवर्नेस सोसायटी, सवाई माधोपुर

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved