About Us

Sponsor

कैसे होगा मिशन मेरिट पूरा? चार बोर्ड परीक्षाएं और शिक्षक पूरे नहीं

उदयपुर. सरकार मिशन मेरिट को आधार बना स्कूलों में परिणाम सुधार का प्रयास कर रही है और जिला प्रशासन भी कोशिश में लगा है, लेकिन हालात विपरीत हैं। स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। उदयपुर जिले के स्कूलों में इस बार से 5वीं, 8 वीं, 10 वीं और 12 बोर्ड की होनी हैं।
कई स्कूल तो एेसे हैं, जिनमें कक्षा 1 से 12 तक 4 बोर्ड कक्षाएं होने के बाद 4 शिक्षक तक नहीं हैं। कोटड़ा के हाल बदतर हैं, जहां 12वीं तक के कई स्कूलों में व्याख्याता ही नहीं हैं। एक तो पीटीआई के भरोसे है।


केस - 1
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडवा में तृतीय श्रेणी के दो शिक्षक और एक पीटीआई हैं। एक भी व्याख्याता नहीं है, जबकि 290 विद्यार्थी हैं। कक्षा 5 में 6, कक्षा 8 में 36, कक्षा10 में 75 और कक्षा 12 में 14 विद्यार्थी हैं। यहां पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था में लगाया था।




केस - 2 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेड़ में 172 विद्यार्थी हैं। एक शिक्षक व एक पीटीआई है। कक्षा 5 में 17, कक्षा 8 में 18, कक्षा 10 में 18 और कक्षा 12 में 7 विद्यार्थी हैं। अब विद्यार्थी और उनके अभिभावक चिंतित हैं। कई बार अधिकारियों को बताने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।


केस - 3 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खाखरिया सिर्फ एक शारीरिक शिक्षक के भरोसे है। हाल ही यहां दो शिक्षक व्यवस्था में लगाए हैं। विद्यार्थी अपने कोर्स को लेकर चिंतित हैं, लेकिन विभाग को परवाह नहीं है। इस विद्यालय में 189 विद्यार्थी हैं। कक्षा 5 में 6, कक्षा 8 में 6, कक्षा 10 में 25 और कक्षा 12 में 4 विद्यार्थी हैं।



नतीजा बिगड़ा तो चार्जशीट
स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का परिणाम खराब रहता है तो शिक्षक व संस्था प्रधान को चार्जशीट दी जाती है। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में सभी पद रिक्त हैं तो आखिर पढ़ाए कौन।

विशेष कोचिंग कराएंगे
 जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर कोटड़ा ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय में 4 शिक्षकों से विशेष कोचिंग कराई जाएगी। इसके लिए आदेश कर दिए हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार होगा। ये शिक्षक 35 स्कूलों में लगाए जाएंगे।
शिवजी गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक, उदयपुर

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts