About Us

Sponsor

वार्डन पद पर लगेंगे द्वितीय ग्रेड शिक्षक

जिले के शारदे बालिका छात्रावास में अब वार्डन पद पर ग्रेड सैकेंड महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर लगाया जाएगा। छात्रावासों के सफल संचालन के लिए गुरुवार को संभाग स्तर अजमेर में उपनिदेशक कार्यालय में द्वितीय श्रेणी महिला शिक्षकों का वार्डन पद के लिए इंटरव्यू आयोजित होगा।

ये वार्डन उन्हीं स्कूलों के हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षक एवं संस्कृत विषय के महिला शिक्षकों में से ही लगाया जाना है। इसे लेकर संभाग के डिप्टी डायरेक्टर जीवराज सिंह जाट ने मंगलवार को शहर के हवाई पट्टी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बैठक के दौरान भी निर्देश दिए थे। उन्होंने इस मौके पर छात्रावास अधीक्षकों को सीटें भरने, छात्रावासों में छात्राओं के नामांकन बढ़ाने को लेकर प्रचार-प्रसार करने रंग रोगन का कार्य करवाने के भी निर्देश दिए थे।

छात्रावासोंमें विकसित होंगे किचन गार्डन

नागौरजिले में संचालित होने वाले 11 शारदे छात्रावास 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास परिसरों में अब जल्द ही किचन गार्डन विकसित कर जैविक खाद से सब्जियों का उत्पादन किया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को आयोजित हुई बैठक के दौरान उप निदेशक ने दिए हैं। उन्होंने इसके लिए भामाशाहों से संपर्क कर उनके सहयोग से ये छात्रावासों में किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए है।

जिलेमें तीन नए शारदे बालिका छात्रावास खुलेंगे

जिलेभरमें पहले से संचालित हो रहे 11 शारदे छात्रावासों की संख्या इसी सत्र से 14 हो जाएगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की एडीपीसी वीणा सोलंकी ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक छात्रावास नागौर जिले भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में संचालित किए जा रहे है। ऐसे में नए सत्र से जिले में मौलासर, खींवसर नावां सिटी में और खोले जाने के लिए प्रस्तावित है। उन्हांेने बताया कि नए शारदे बालिका छात्रावास खुलने के बाद स्थानीय छात्राओं को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल पाएगा। वहीं जानकारों के अनुसार छात्रावासों में वार्डन की नियुक्ति होने के बाद छात्रावासों का संचालन भी सुचारू रूप से हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts