बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर हुआ राजस्थान - वन एवं पर्यावरण मंत्री - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 20 December 2016

बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर हुआ राजस्थान - वन एवं पर्यावरण मंत्री

चित्तौड़गढ़। राजस्थान बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर हो चुका है और प्रदेश में तीव्र गति से विकास हो रहा है। ये कहना है वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का। वे सोमवार को चित्तौडगढ़ के डीआरडीए सभागार में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, सांसद सी पी जोशी, संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, विधायक सुरेश धाकड़ (बेगूं), चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, जिला प्रमुख लीला जाट, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार ने ऊर्जा, चिकित्सा, सड़क एवं शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में संपूर्ण विकास किया है और तीन साल में राज्य बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर आ चुका है। साथ ही प्रदेश का वित्तीय प्रबंधन भी सुधर चुका है। इस मौके पर स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला श्रमिक कार्ड बनाने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। सड़कों का भी भरपूर विकास हुआ है। शहरी सड़कों के लिए अलग से बजट दिया गया है। स्वच्छ भारत अभियान में भी वार्डवार कार्य किया जा रहा है। प्रयास ये होगा कि आने वाले जनवरी माह तक संपूर्ण जिला खुले में शौचमुक्त बन जाए। उन्होंने बताया कि सभी टूटी हुई सड़कों की मरम्मत हुई है। एक तिहाई सड़कों को गौरव पथ बनाया गया है। विद्यालयों को क्रमोन्नत कर सीनियर सैकण्डरी विद्यालय गांव गांव में खोले गए हैं और वहां शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है। ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों को लंबे समय में लंबित कृषि कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। इसी वर्ष लगभग ढाई लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। जिसमें 50 हजार कनेक्शन सोलर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने 3 वर्ष के दौरान डिस्कॉम का घाटा 15 हजार करोड़ से घटाकर 11 हजार करोड़ रुपए पर ले आए हैं। इसी प्रकार बकाया वसूली का कार्य भी अभियान चलाकर किया गया। हाल ही 900 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। प्रदेश में बकाया वसूली के लिए एमनेस्टी योजना भी चलाई है। ऊर्जा के क्षेत्र में विकास करते हुए सभी को 24 घंटे सिंगल फेज बिजली दी जा रही हैं। इस मौके पर सभी गणमान्य लोगों की ओर से जिला प्रशासन एवं सूचना जन सम्पर्क विभाग की अेार से प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका 2016 का विमोचन भी किया। पुस्तिका में चित्तौड़गढ़ में हुए सर्वांगीण विकास की झलक सचित्र प्रकाशित की गई है। पुस्तिका में भामाशाह योजना, दिव्यांगजन कल्याण, सामाजिक तबके को राहत, जिले के नवाचार, लघु एवं कुटीर उद्योगों का विकास, पेयजल का शुद्धिकरण, महिला एवं बाल विकास की योजनाओं, कौशल विकास से युवा उत्थान, नगरीय विकास, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, कृषक कल्याण, एग्रीटेक मीट, खाद्य सुरक्षा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार, श्रीसांवलियाजी मंदिर मण्डल विकास, सिंचाई सुविधाओं, ग्रामीण विकास, लोक सुविधाओं का विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी विकास, सम्पर्क पोर्टल और अल्पसंख्यक कल्याण सहित कई क्षेत्रों में हुई प्रगति को दर्शाया गया है। इस मौके पर स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला श्रमिक कार्ड बनाने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। सड़कों का भी भरपूर विकास हुआ है। शहरी सड़कों के लिए अलग से बजट दिया गया है। स्वच्छ भारत अभियान में भी वार्डवार कार्य किया जा रहा है। प्रयास ये होगा कि आने वाले जनवरी माह तक संपूर्ण जिला खुले में शौचमुक्त बन जाए। उन्होंने बताया कि सभी टूटी हुई सड़कों की मरम्मत हुई है। एक तिहाई सड़कों को गौरव पथ बनाया गया है। विद्यालयों को क्रमोन्नत कर सीनियर सैकण्डरी विद्यालय गांव गांव में खोले गए हैं और वहां शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है।
 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved