सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 30 December 2016

सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ उपशाखा सायला की ओर से तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ताराचंद वेंकट को ज्ञापन सौंपा।
जिला सभाध्यक्ष भंवरसिंह बालावत की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में महासंघ ने 15 सूत्रीय मांग-पत्र के बारे में चर्चा की। धरने को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता पंचायत प्रसार अधिकारी जसवंतसिंह बालावत ने सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहने की बात कही। ग्राम सेवक संघ के जिला मंत्री केशरसिंह भायल ने आगामी 24 जनवरी को जोधपुर संभाग पर महासंघ के धरना प्रदर्शन में उपशाखा क्षेत्र के अधिकाधिक कर्मचारियों को भाग लेने का आह्वान किया। धरने को महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजयपाल चौहान, ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष मनमोहन प्रजापत, पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी वेलफेयर समिति के ब्लॉक अध्यक्ष दीपसिंह दूदवा, प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, व्याख्याता तगाराम सिंघल हबताराम मेघवाल ने भी संबोधित किया। बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इस मौके आरआई पर्वतदान, पटवार संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार दवे, ऑफिस कानूनगो राजेश कुमार दवे, शारीरिक शिक्षक मोहनगिरी, नोपाराम मेघवाल, जलदाय विभाग के मदनसिंह, दिनेशसिंह, मुराद खान आदि घटक दलों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आहोर| अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ आहोर के पदाधिकारियों ने 15 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि महासंघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के साथ जयपुर में एक दिवसीय धरना भी दिया था। वहीं आधे दिन का बहिष्कार करने 16 नवंबर को कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा था, लेकिन सरकार ने मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया है। जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने मांग का सम्मानजनक हल निकालने की मांग की गई है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बालोत, ग्राम सेवक संघ के लाखाराम देवासी, गणपतसिंह कुंपावत, सिद्धनाथ, रमाकांत, हरिपालसिंह, रतनलाल मीणा, दिनेश कुमार हंस, नाथाराम, आरआई शंकरलाल रावल सहित कर्मचारी संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सांचौर| अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ सांचौर का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन बुधवार को उपखंड कार्यालय के सामने संघ जिलाध्यक्ष छैलसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। धरने के दौरान कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष जगमलाराम विश्नोई ने कहा कि सातवां वेतन आयोग सरकार तत्काल लागू कर राज्य कर्मचारियों को राहत देवें तथा पांचवें छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करें। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण ने बताया कि राज्य सरकार 15 सूत्री मांग पत्र पर अमल करे तथा समस्त संवर्ग के रिक्त पदों को तत्काल भर्ती कर विभिन्न संवर्गों में विभागीय सेवा नियमों में पदोन्नति के अवसर प्रदान करते हुए कर्मचारियों के वेतन, भत्ते अन्य सुविधाएं प्रदान करे। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रमुख संरक्षक सोनाराम विश्नोई ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ सकारात्मक व्यवहार करते हुए जनकल्याणकारी कार्यों की तरह कदम बढ़ाकर राज्य कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन मान तत्काल लागू कर समस्त परिलाभ 1 जनवरी 2016 से लागू करे।

जसवंतपुरामें 15 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा

जसवंतपुरा| अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ उपशाखा जसवंतपुरा ने तहसील कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 15 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा। धरना स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह काबावत की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ। राजस्थान ग्राम सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहरसिंह धवला ने कहा कि राज्य सरकार ने समय रहते कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो कर्मचारी आंदोलन को उग्र किया जाएगा।



महासंघ के प्रदेश प्रचार मंत्री एवं शिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने महासंघ के मांग पत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा को पटवार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सज्जनसिंह ने कर्मचारियों को संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। राज कानूनगो संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नारणाराम देवासी ने महासंघ के हर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की वचनबद्धता दोहराई। देवीसिंह,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के ब्लॉक संरक्षक करणीदान चारण, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हमीरदान चारण ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह काबावत ने भी संबोधित किया। धरने में पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ, पंचायतीराज संघ सहित तमाम घटकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके ओम प्रकाश भट्टा, भोमाराम सिंघल, बाबूलाल, हिम्मताराम कुमावत, जसाराम, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहरसिंह धवला, राजस्थान ग्रामसेवक संघ जसवंतपुरा हिम्मताराम कुमावत, ग्राम सेवक संघ के सुमेरसिंह, जयप्रकाश यादव, महेंद्रकुमार, रतनाराम, जसाराम समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

चितलवाना| राजस्थानकर्मचारी संघ संयुक्त महासंघ शाखा चितलवाना की ओर से उपखंड मुख्यालय पर ऑफिस कानूनगो वीरमाराम राणा के नेतृत्व में बुधवार को धरना प्रदर्शन कर सातवां वेतन आयोग को लागू करने की मांग की। इस दौरान राणा ने बताया कि राजस्थान में सभी तहसील मुख्यालयों उपखंड मुख्यालयों पर छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर प्रदर्शन आंदोलन हो रहे है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। महासंघ के जिलाध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई ने कहा की छठे वेतन आयोग की विसंगतियां 7वें वेतन आयोग की नितियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। शिक्षक नेता मकाराम, जुंजाराम पुनिया, महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरदसिंह चौहान, ब्लॉक महामंत्री मांगीलाल मेघवाल, शिक्षक नेता भारमलराम डारा ने भी धरने को संबोधित किया।



इस दौरान केसी डऊकिया ,राजूराम सियाक, वेरसीराम पारेगी, जवाराराम माली रूगनाथराम भादू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

कर्मचारियों ने रानीवाड़ा में भी दिया धरना

रानीवाड़ा| अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर उपखण्ड मुख्यालय रानीवाड़ा पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को महासंघ अध्यक्ष हीरालाल दर्जी किशनाराम खीचड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के सभी घटक दलों में कानून परवारी संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह, ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष भंवरपुरी गोस्वामी, मेलनर्स संघ के जोइताराम, व्याख्याता संघ प्रतिनिधि चेतनराम विश्नोई, सीनियर शिक्षक साथी एलआर सर, रघुनाथ जांगू, पंचायती राज कर्मचारी संघ के अजीत सिंह, प्रबोधक संघ के पोपटलाल प्रदेश प्रतिनिधि अगराराम सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान महासंघ ने एसबीबीजे बैंक में कर्मचारियों के लिए अलग काउंटर खोलने की मांग शाखा प्रबंधक से की। इस मौके कैलाश कड़वासरा, अगराराम गोयल, कालूराम मांजू, एनआर देनीवाल, जोइताराम, जबरदान, मनोहरलाल कांवा, मनोहरलाल गोदारा, बालाराम, चेतन राम, सुरेन्द्र जोशी, मानाराम, खीयाराम जाट, जोराराम, शांतिलाल, पोपट लाल, जोइताराम चौधरी, रमेश कुमार सुथार, वगताराम पुरोहित, रणजीत बेनीवाल, प्रवीण कुमार जोशी सहित सैकडों कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved