Advertisement

पोर्टल पर सरकारी स्कूलों की पूरी जानकारी

जालोर जिले के सभी सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूलों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने जानकारी के लिए विभाग की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके तहत ‘विद्यालय एक नजर में’ नाम से पोर्टल बनाया जाएगा जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की जानकारी भी अपडेट रखनी होगी। ताकि किसी भी अधिकारी या अभिभावक के निरीक्षण करने पर पूरी जानकारी मिल सके। इसके तहत स्कूल की सभी सूचनाएं भी संग्रहित होगी। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के अधिकांश स्कूलों में इस संबंध में काम शुरु कर दिया गया है।
शिक्षाकी गुणवत्ता पर रहेगा फोकस:जिलेकी स्कूलों में बेहतर शिक्षण प्रबंधन को लेकर निदेशालय की ओर से ‘विद्यालय एक नजर में’ योजना के तहत स्कूलों के शिक्षक कार्मिक सरकार की नजर में रहेंगे। अभिभावकों के साथ निरीक्षण पर आने वाले अधिकारियों को भी सहजता से इसकी जानकारी मिल पाएगी। इसमें शिक्षक कार्मिक के फोटो के साथ,जन्मतिथि,योग्यता पदनाम की भी जानकारी देनी होगी।
निर्देशदे दिए हैं:सत्रके प्रारंभ में प्रवेश प्रक्रिया काउंसलिंग सहित अन्य काम होने के कारण योजना के तहत काम देरी से शुरु हो पाया है। सभी संस्था प्रधानों को इस महीने के अंत तक संबंधित सूचना अपलोड करने के निर्देश दे दिए हैं।
-श्यामसुंदरसोलंकी,डीईओ,माध्यमिक
शिक्षा निदेशालय की ओर से जून में जारी हुए थे आदेश
शिक्षानिदेशालय की ओर से जून महीने में ही सरकारी स्कूलों को इससे जोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए थे लेकिन जिले की कई स्कूलों में सत्र के प्रारंभ में प्रवेश प्रक्रिया बाद में काउंसलिंग के चलते देरी हुई लेकिन अब धीरे-धीरे इस योजना पर काम शुरु होने लगा है। 15 अगस्त के बाद सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों सहित कार्मिकों छात्रों के फोटो लगाने का काम शुरु हो चुका है। डीईओ माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेशों के बाद यह काम प्रगति पर है। अधिकारियों का मानना है कि आदेश तो जून महीने में मिल गए हैं लेकिन प्रवेश,काउंसलिंग सहित अन्य कामों में व्यस्त रहने के कारण योजना पर देरी से काम शुरु हुआ है। उनका कहना है कि स्कूल की सभी गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होने से स्कूलों की शिक्षण गतिविधियों में सुधार होगा। अधिकारियों के अनुसार सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को योजना के तहत काम जल्दी पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts