Advertisement

गलती से शिक्षकों को वेतन में मिले लाखों रु

शहर के ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण जुलाई माह के वेतन में कई अध्यापकों के खातों में कई गुना तक वेतन डाल दिया गया जबकि कई कर्मचारियों के वेतन में करीब 10 फीसदी की कटौती कर वेतन डाला गया। इससे कर्मचारी वेतन को लेकर असमंजस की स्थिति में है।

बीईईओ कार्यालय प्रशासन ने करीब तीन दिन पहले जुलाई माह का वेतन बनाकर कर्मचारियों के खाते में डालना शुरू किया था। वेतन बनाने के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई शिक्षकों का वेतन कई गुना तक तो कइयों का 10फीसदी कम वेतन डाल दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि नायन स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का वेतन 30 हजार है,जबकि उसके खाते में 62 हजार रुपए वेतन डाल दिया गया। इसी प्रकार चक हनूतपुरा स्कूल में कार्यरत शिक्षक का वेतन 30 हजार है लेकिन खाते में 1.20 लाख रुपए डाल दिए गए। खोरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक के खाते में 30 हजार के बजाय 27 हजार 792 रुपए डाल दिया गया। कम ज्यादा वेतन डलने से शिक्षक अपने वेतन को लेकर असमंजस की स्थिति में है। शिक्षकों ने इसकी बीईईओ कार्यालय में शिकायत की है।
अंतर का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा
^ब्लाकके चार-पांच कर्मचारियों का इंक्रीमेंट के साथ वेतन डाला गया है। यह जरूर है कि कुछ कर्मचारियों का वेतन कम डल गया है। ऐसे कर्मचारियों का बकाया वेतन अंतर का शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा। ब्रजभूषणचौहान,बीईईओ शाहपु
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts