About Us

Sponsor

472 अधिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कल से डाइट भवन में

डूंगरपुर| प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिशेष 472 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से डाइट भवन में शुरू होगी। बुधवार देर शाम तक वरियता सूची शिक्षा विभाग तैयार नहीं कर पाया है। जिसके कारण ईद की छुट्टी में भी कार्मिक ब्लॉकवार वरीयता सूची तैयार करेंगे।

काउंसलिंग की शिड्यूल तैयार कर दिया है। जिसमें 8 जुलाई को प्रबोधक,पैराटीचर,शिक्षाकर्मी और संविदा कर्मी काउंसलिंग में भाग लेंगे। 9 जुलाई को तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम और सामान्य शिक्षक भाग लेंगे। 10 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा से प्रारंभिक शिक्षा में आने वाले शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। 11 जुलाई को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय विषय गणित,विज्ञान,अंग्रेजी के शिक्षक भाग सम्मिलित होगे। 12 जुलाई को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय विषय सामाजिक विज्ञान,संस्कृत,हिन्दी सहित समस्त शिक्षक सम्मिलित होगे। 13 जुलाई को काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक,संविदा कर्मी और कार्मिक सम्मिलित होंगे। 15 जुलाई को सभी काउंसलिंग वाले शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी होगे।
प्रमाणपत्र के साथ आना होगा काउंसलिंग में:काउंसलिंगप्रक्रिया में शामिल होने वाली विधवा,दिव्यांग और असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना है। डीईओ मणिलाल छगण ने बताया कि विधवा महिला को राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार 10 रुपए के स्टॉप पर पुनर्विवाह नहीं होने का प्रमाण पत्र जमा करना है। वही दिव्यांग को 40 प्रतिशत का विकलांग प्रमाण पत्र,असाध्य रोग कैसर और ब्रेन ट्यूमर पीड़ित कार्मिक को अपना प्रमाण पत्र लेकर आने के निर्देश दिए। वही सभी कार्मिक को भारत सरकार से मान्य पहचान पत्र लेकर आना है।
काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरु होगी। इससे पूर्व शिक्षक सुविधा के लिए सुबह 8:30 बजे रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टोकन नंबर प्राप्त कर सकता है। जिससे उसे अनावश्यक बैठने की परेशानी नहीं होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts