About Us

Sponsor

निरीक्षण में 1:20 बजे बंद मिला स्कूल

भास्कर न्यूज | मोड़क स्टेशन क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के जल्दी जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को उप प्रधान मोतीलाल अहीर ने 4 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उपप्रधान 1 बजे फतेहपुर प्राथमिक स्कूल पहुंचे। वहां पर तैनात तीनों शिक्षक मिले।
वहां से महावीर नगर मंगलम कॉलोनी उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचे।

वहां दोपहर 1.20 बजे स्कूल में ताला लगा मिला। वहां कोई नहीं मिला। हेडमास्टर से मोबाइल पर संपर्क करने पर बिजली का बिल जमा करने जाना बताया, जबकि दूसरे स्टाफ को स्कूल में ही होना बताया। उप प्रधान ने बताया कि वे इस समय स्कूल में ही खड़े हैं यहां ताला लगा हुआ है। शिक्षक ने कोटा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर होना बताया और आगे से समय से स्कूल बंद करने की बात कही। इस दौरान कई ग्रामीण भी गए। गांव के अरविंद, राजेंद्र, महावीर, आरती बाई ने कहा कि स्कूल रोजाना 1 बजे ही बंद कर दिया जाता है। उप प्रधान वहां से मोड़क प्राथमिक स्कूल पहुंचे। वहां सभी 9 शिक्षक मिले। वहां से चौंसला गांव के प्राथमिक स्कूल आए, जहां ताला लगा हुआ था। हेडमास्टर से संपर्क करने पर उसने कोटा जाना बताया और फोन काट दिया। चौसला के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल सुबहा 9 बजे खुलता है और 1 बजे बंद कर दिया जाता है। उप प्रधान ने बच्चों से सवाल भी पूछे, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उप प्रधान ने मौके से ही एसडीएम अशोक मीना, बीडीओ हरीश मीणा और बीईओ रामेश्वर मेघ को दोनों स्कूलों के बंद मिलने की जानकारी दी। उप प्रधान ने बताया कि स्कूल बंद होने का समय 2 बजकर 15 मिनट है। ट्रेन पकड़ने के लिए स्कूलों को जल्दी बंद किया जा रहा है।

^उपप्रधान की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। -अशोक मीना, एसडीएम

^दोनोंस्कूल के शिक्षकों की अनुपस्थिति लगाई जाएगी। नोटिस जारी कर स्कूल जल्दी बंद करने का कारण जाना जाएगा। आगे से स्कूल समय से खोलने और बंद करने के लिए सख्त निर्देश दिए जाएंगे। जल्द ही एक दल का भी गठन किया जाएगा, जो स्कूलों का निरीक्षण करेगा। -रामेश्वरमेघ, बीईओ, खैराबाद
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts