हनुमानगढ़. पखवाड़ा पहले हुई आरएएस
प्री परीक्षा में डयूटी से गैर हाजिर रहने वाले जिले के 54 शिक्षकों को
नोटिस जारी किया गया है। जिला कलक्टर रामनिवास की ओर से मंगलवार को परीक्षा
डयूटी पर नहीं आने वाले 54 जनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
सात दिन में जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिले में प्री आरएएस परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की गई पर इसमें वीक्षक डयूटी पर लगाए गए 54 जने डयूटी के लिए हाजिर नहीं हुए। इस कारण अब उनको नोटिस जारी किया गया है।
कलक्टर ने वीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंचने व संपर्क करने पर भी हाजिर नहीं होने के कारण परीक्षा में बाधा होने तथा वैकल्पिक व्यवस्था में कठिनाई आने, आदेशों की अवहेलना के कारण प्रबोधक, शिक्षक, पीटीआई सहित 54 जनों को नोटिस जारी किया है। इनको सात दिन में साक्ष्य सहित जवाब पेश करने के लिए पाबंद किया गया है।
जवाब तलबी किए गए शिक्षकों में गाहडू के प्रबोधक अजयकुमार, नौरंगदेसर राजकीय बाप्रावि की शिक्षक प्रवीण लता, नीरू फुटेला व सीमा सिडाना, आदर्शनगर स्थित राजकीय उप्रावि के राजेशकुमार, मुंडा के गार्गी गोयल, 32 एसएसडब्ल्यू के प्रबोधक छगन नारायण, 26 एसएसडब्ल्यू के शिक्षक हेतराम, सतीश धींगड़ा व ममता सचदेवा, 13 एचएमएच के शिक्षक रीटा गुप्ता व दीपक शर्मा, जोड़कियां की शिक्षक वीना शर्मा व गुरविन्द्रकौर, रोड़ावाली की शिक्षक ममता रानी, नवां के शिक्षक विनोद बिस्सू, अमनदीप, हर्षबाला व इन्द्रा, छह केकेडब्ल्यू के शिक्षक विजयकुमार शर्मा, सतीपुरा की सुमन सहारण, ढालिया स्कूल के लक्ष्मीनारायण, पक्का भादवा के श्यो भगवान, जोड़किया राउमावि के कृष्णारानी, महेन्द्रपाल व जगराजसिंह, 29 एमएमके के शिक्षक अंजू मक्कड़ व अर्जुनराम, एलएलडब्ल्यू की संदलकौर, रोड़ावाली की वीरपालकौर, सतीपुरा रामावि के शिक्षक परविन्द्र गौड़, सरिता पूनिया व सरिंद्र, नई खुंजा राउप्रावि के शिक्षक भंवरीदेवी, ज्ञानवती, रीतू बंसल व रानी गर्ग, कैनाल कॉलोनी राउप्रावि की शिक्षक सावित्री शर्मा, सैक्टर छह राउप्रावि की शिक्षक कोमल सैनी, सैक्टर 12 राउमावि की कमलजीतकौर, मानकसर रामावि के शिक्षक धर्मचन्द अरोड़ा, जंक्शन में वार्ड 40 के राउप्रावि के शिक्षक गुरशरणंिसंह, फलजलदीन वाला राउप्रावि के शिक्षक हंसराज शर्मा, जंक्शन के रेलवे राउप्रावि की शिक्षक सुशीला शर्मा व शोभा बंसल, डबलीबास पेमा राउमावि के शिक्षक मंगलसिंह व करणींिसंह, जक्ंशन के सैक्टर 12 स्थित राउप्रावि के शिक्षक पृथ्वीराज भार्गव व सुनीता रानी, डबलीबास कुतुब राउमावि के शिक्षक आत्माराम, कमाना राउमावि के शिक्षक सीमा मक्कड़ व कोमल मिढ़ा, कैनाल कॉलोनी राउप्रावि के शिक्षक कलवंतसिंह व बावरियावाली ढाणी राउमावि की शिक्षक गगन गुप्ता शामिल हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सात दिन में जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिले में प्री आरएएस परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की गई पर इसमें वीक्षक डयूटी पर लगाए गए 54 जने डयूटी के लिए हाजिर नहीं हुए। इस कारण अब उनको नोटिस जारी किया गया है।
कलक्टर ने वीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंचने व संपर्क करने पर भी हाजिर नहीं होने के कारण परीक्षा में बाधा होने तथा वैकल्पिक व्यवस्था में कठिनाई आने, आदेशों की अवहेलना के कारण प्रबोधक, शिक्षक, पीटीआई सहित 54 जनों को नोटिस जारी किया है। इनको सात दिन में साक्ष्य सहित जवाब पेश करने के लिए पाबंद किया गया है।
जवाब तलबी किए गए शिक्षकों में गाहडू के प्रबोधक अजयकुमार, नौरंगदेसर राजकीय बाप्रावि की शिक्षक प्रवीण लता, नीरू फुटेला व सीमा सिडाना, आदर्शनगर स्थित राजकीय उप्रावि के राजेशकुमार, मुंडा के गार्गी गोयल, 32 एसएसडब्ल्यू के प्रबोधक छगन नारायण, 26 एसएसडब्ल्यू के शिक्षक हेतराम, सतीश धींगड़ा व ममता सचदेवा, 13 एचएमएच के शिक्षक रीटा गुप्ता व दीपक शर्मा, जोड़कियां की शिक्षक वीना शर्मा व गुरविन्द्रकौर, रोड़ावाली की शिक्षक ममता रानी, नवां के शिक्षक विनोद बिस्सू, अमनदीप, हर्षबाला व इन्द्रा, छह केकेडब्ल्यू के शिक्षक विजयकुमार शर्मा, सतीपुरा की सुमन सहारण, ढालिया स्कूल के लक्ष्मीनारायण, पक्का भादवा के श्यो भगवान, जोड़किया राउमावि के कृष्णारानी, महेन्द्रपाल व जगराजसिंह, 29 एमएमके के शिक्षक अंजू मक्कड़ व अर्जुनराम, एलएलडब्ल्यू की संदलकौर, रोड़ावाली की वीरपालकौर, सतीपुरा रामावि के शिक्षक परविन्द्र गौड़, सरिता पूनिया व सरिंद्र, नई खुंजा राउप्रावि के शिक्षक भंवरीदेवी, ज्ञानवती, रीतू बंसल व रानी गर्ग, कैनाल कॉलोनी राउप्रावि की शिक्षक सावित्री शर्मा, सैक्टर छह राउप्रावि की शिक्षक कोमल सैनी, सैक्टर 12 राउमावि की कमलजीतकौर, मानकसर रामावि के शिक्षक धर्मचन्द अरोड़ा, जंक्शन में वार्ड 40 के राउप्रावि के शिक्षक गुरशरणंिसंह, फलजलदीन वाला राउप्रावि के शिक्षक हंसराज शर्मा, जंक्शन के रेलवे राउप्रावि की शिक्षक सुशीला शर्मा व शोभा बंसल, डबलीबास पेमा राउमावि के शिक्षक मंगलसिंह व करणींिसंह, जक्ंशन के सैक्टर 12 स्थित राउप्रावि के शिक्षक पृथ्वीराज भार्गव व सुनीता रानी, डबलीबास कुतुब राउमावि के शिक्षक आत्माराम, कमाना राउमावि के शिक्षक सीमा मक्कड़ व कोमल मिढ़ा, कैनाल कॉलोनी राउप्रावि के शिक्षक कलवंतसिंह व बावरियावाली ढाणी राउमावि की शिक्षक गगन गुप्ता शामिल हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC