About Us

Sponsor

डीपीसी का कार्य युद्ध स्तर पर , सीधी भर्ती के वरिष्ठ अध्यापक बहुत ही पीछे

अभी डीपीसी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । स्थाई पात्रता सूचियों में नवनियुक्त वरिष्ठ अध्यापकों 2011 को डीपीसी वालों के बाद रखा गया था । उसके लिए भी संघ द्वारा उपनिदेशक और निदेशक स्तर पर बात की गई । कोई सकारात्मक हल नहीं मिला । फिर रिव्यू डीपीसी और जोड़ दी गई है

इस कारण सीधी भर्ती के वरिष्ठ अध्यापक बहुत ही पीछे रह गए है ।
जिससे वरिष्ठ अध्यापक अपनी वेतन विसंगति (मूल वेतन 16290) के बाद एक और विसंगति डीपीसी से भी पिछड़ते दिख रहे है ।
साथियो हमनें ने हर तरह के नियमों का अध्ययन किया ।
उन नियमों में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आदेशानुसार विज्ञप्ति वर्ष से वरिष्ठता का लाभ दिए जाने का आदेश का निर्णय दिया गया है ।
हमें भी राज्य स्तर पर इस नियम को लागु करवाकर सीधी भर्ती 2008 और सीधी भर्ती 2011 के सभी साथियों को वरिष्ठता का लाभ भी 2008 व 2011 से ही लागू करवा कर सीधी भर्ती 2011 वालों को डीपीसी वालों से पहले नाम शामिल करवाना है व डीपीसी पर स्टे लाना है |
जो भी साथी अपना नाम रिट में जुड़वाना चाहते है वो निम्न whats app no पर संपर्क करें यदि रिट में नाम नही जुड़वाया को इसके जिम्मेदार स्वयं होंगे, इसके लिये संघ को दोष मत देना इसके लिए एक दो दिन में कोर्ट की शरण ली जायेगी । ये कार्य सुरेन्द्र जी, CP वर्मा जी, व् भजन लाल जी माली द्वारा देखा जा रहा है ।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts