Advertisement

बाबुओं को स्कूल की जगह कार्यालयों में दिखी 'मलाई', शिक्षामंत्री के आदेशों को भी रखा ताक पर

जोधपुर शिक्षा विभाग में व्यवस्था रामभरोसे है। बड़े से लेकर छोटे बाबूओं को स्कूल की जगह कार्यालयों में मलाई नजर आ रही है। हालात यह है कि कई बाबू स्कूलों की जगह विभागीय कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं। जबकि हाल में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी विभाग में प्रतिनियुक्तियों को लेकर खासी नाराजगी जताई है।
इसके बावजूद जोधपुर में उनकी मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा।
पहले किया एपीओ, फिर आ गए कार्यालय
राज्य सरकार ने कुछ माह पहले ही एक आदेश जारी कर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत बाबू को एपीओ किया था। बाबू को स्कूल में पोस्टिंग दे दी। थोड़े दिन बाद आकर बाबू ने पुन: डीईओ माध्यमिक प्रथम में आकर कार्य संभाल लिया।

इसी तरह माध्यमिक प्रथम कार्यालय में एक बाबू को स्कूल लगाया गया, बाद में बोर्ड सेक्शन के कामकाज के कारण अधिकारियों ने रोके रखा। अब बोर्ड परीक्षा पूर्ण हो जाने के बाद भी अधिकारी उन्हें मूल पदस्थान के लिए रिलीव नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले स्कूल में प्रिंसिपल से झड़प करने वाले बाबू भी कार्यालय में आकर जम गए हैं।

पद - मूल स्थान - प्रतिनियुक्त कार्यालय
ओए - रानउमावि - उपनिदेशक माध्यमिक
यूडीसी - राउमावि रामपुरा भाटिया - उपनिदेशक माध्यमिक
यूडीसी - राबाउमावि धुंधाड़ा - उपनिदेशक माध्यमिक
यूडीसी - राउमावि डांगियावास - उपनिदेशक माध्यमिक
यूडीसी - राउमावि उदयमंदिर - उपनिदेशक माध्यमिक
ओएस - राजस्थान शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय - उपनिदेशक माध्यमिक
एलडीसी - रामावि इंद्रोका - उपनिदेशक माध्यमिक
यूडीसी - राबाउमावि तिंवरी - डीईओ माशि प्रथम
यूडीसी - राउमावि उटाम्बर - डीईओ माशि प्रथम
यूडीसी - राउमावि फींच - डीईओ माशि प्रथम
यूडीसी - राउमावि रामड़ावास - उपनिदेशक प्रारंभिक
यूडीसी - जिशिअ प्रारंभिक - उपनिदेशक प्रारंभिक
ओए - डीईओ जालोर - बीईईओ बालेसर कार्यालय
यूडीसी- जिशिअ प्रारंभिक - जिला परिषद़्

इनका कहना
कुछ काम बाद में शुरू हो जाते हैं। दूसरे कार्य आ जाते हैं। अब मैं प्रतिनियुक्त बाबुओं को रिलीव कर दूंगा।- दिनेश्वर पुरोहित, डीईओ प्रथम, माध्यमिक शिक्षा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts