About Us

Sponsor

विरोध प्रदर्शन:शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक को नहीं हटाने,टीएसपी और प्रतिबंधित क्षेत्र में लगे शिक्षकों के बरसों बाद भी ट्रांसफर नहीं करने,पदोन्नति और सीधी भर्ती का लाभ नहीं देने आदि पांच महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मंगलवार को स्कूल से छुट्टी के बाद तीन बजे राजस्थान शिक्षक संघ युवा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर सुनवाई नहीं की गई और बरसों से अपने गृह जिलों से दूर पड़े शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए गए तो संगठन के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।राजस्थान शिक्षक संघ युवा के जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया और संभाग प्रभारी मनोज मीणा के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांग पत्र को एसडीएम कार्यालय की वरिष्ठ सहायक मधु शर्मा को सौपते हुए शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार फ़र्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड,प्रचार्य,कॉलेज शिक्षा आदि सभी कैडर के स्थानांतरण कर रही है

लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इनके स्थानांतरण को ट्रांसफर पॉलिसी बनाने के नाम पर रोक दिया गया है ऐसे में शिक्षकों के साथ धोखा दिया जा रहा है। बरसों से प्रतिबंधित और टीएसपी एरिया में लगे शिक्षक अपने घरों और परिवारों से दूर हैं जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही

संगठन के जिला महामंत्री पारसराम पंवार ने बताया कि सरकार के सौतेले व्यवहार के चलते आज थर्ड ग्रेड शिक्षक सबसे अधिक परेशान हैं। ना तबादला नीति बन रही है ना ट्रांसफर हो रहे। गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने वाले हैं लेकिन शिक्षक भटक रहे है।

जिला उपाध्यक्ष प्रभाव शर्मा ने उप प्राचार्य के नवसृजित पदों पर 50% पदों को सीधी भर्ती से भरने की मांग की और जनक सिंह ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ देने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts