About Us

Sponsor

reetbser2022.in पर आने वाल है REET Result, मिलेगा बोनस मार्क्स का फायदा

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET 2022 का परिणाम जारी किया जाने वाला है. बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन अजमेर राजस्थान (BSER) द्वारा रीट रिजल्ट 2022 का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर एक्टिव किया जाएगा. इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 14 लाख अभ्यर्थियों के लिए आरबीएसई द्वारा किसी भी समय रीट 2022 रिजल्ट जारी किया जा सकता है. गुड न्यूज ये है कि उम्मीदवारों को रीट में बोनस मार्क्स का भी फायदा मिलने वाला है. पढ़िए REET Result 2022 लेटेस्ट अपडेट…

REET Answer Key 2022 जारी

राजस्थान टीईटी यानी REET परीक्षा 2022 का संचालन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया गया था. रीट आंसर-की (प्रोविजनल) 18 अगस्त 2022 को जारी की गई थी. इस उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमंत्रित की गईं थीं. रीट 2022 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख गुरुवार, 25 अगस्त 2022 थी.

REET 2022 Result कब आएगा?

टेंटेटिव आंसर-की पर दर्ज आपत्तियों की जांच और उसमें सुधार के बाद आरईईटी फाइनल आंसर-की जारी होगी. REET Final Answer Key 2022 के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा. अगले सप्ताह तक RBSE रीट रिजल्ट 2022 जारी कर देगा. हालांकि रिजल्ट डेट को लेकर किसी निश्चित तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. 

रिजल्ट की घोषणा के बाद आप रीट ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे. होम पेज पर मौजूद REET Result Link पर क्लिक करके अपनी डीटेल भरें और रिजल्ट/ रीट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.

REET 2022 Bonus Marks मिलेंगे

रीट परीक्षा 2022 में कुल 9 सवालों के लिए बोनस अंक दिए जाएंगे. ये वे प्रश्न हैं जिनमें एक से ज्यादा विकल्प सही पाए गए हैं. 8 सवाल ऐसे हैं जिनमें दो विकल्प सही हैं, जबकि एक ऐसा है जिसमें चार में से 3 विकल्प सही हैं. इन सभी के लिए अभ्यर्थियों को एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाएंगे.

जिन पेपर्स में बोनस मार्क्स मिलेंगे, वे हैं- 23 जुलाई की दूसरी शिफ्ट का एग्जाम, 24 जुलाई की तीसरी और चौथी शिफ्ट की परीक्षा. ये बोनस मार्क्स सिर्फ रीट लेवल 2 परीक्षा में दिए जाएंगे, लेवल 1 में नहीं.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts