Advertisement

Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti में Joining जल्द दी जाएगी-B.Ed. धारकों को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली |

 Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti में Joining जल्द दी जाएगी, प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में जल्द ही जॉइनिंग देने की संभावना, राजस्थान High Court द्वारा B.Ed. धारकों को कोई राहत नहीं दी गई |

राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा लेवल वन और लेवल 2 की परीक्षाएं करवाई गई थी l लेवल 2 की परीक्षा में काफी अधिक स्तर पर धांधली होने के कारण सरकार के द्वारा रीट लेवल 2 की परीक्षा को तो रद्द कर दिया गया है l लेकिन रीट लेवल फर्स्ट की जॉइनिंग की प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई थी l

वैसे तो हाईकोर्ट में Reet लेवल फर्स्ट से संबंधित भी कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं,लेकिन इन सब में एक अहम मुद्दा B.Ed & BSTC विवाद का था l राज्य सरकार के द्वारा B.Ed Candidates से लेवल फर्स्ट में आवेदन तो लिए गए थे,  लेकिन इनके रिजल्ट पर रोक लगा दिया था l

इसीलिए B.Ed के उम्मीदवारों ने कोर्ट में भी केस दर्ज करवा दिया था,जिस संबंध में काफी लंबे समय से सुनवाई भी हो रही थी l हाल ही में ही B.Ed & BSTC विवाद को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है l चलिए जान लेते हैं कि वह क्या है l

B.Ed धारकों को कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत

हाल ही में ही हुई हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद यह जानकारी मिली है कि B.ed धारकों को कोर्ट की तरफ से कोई भी राहत नहीं दी गई है l B.Ed धारकों का यह मानना था कि उन्हें भी रीट लेवल फर्स्ट के लिए पात्र माना जाए और उनका रिजल्ट निकालकर जॉइनिंग दी जाए l

B.Ed धारकों का यह भी मानना था कि जब तक बीएड ,बीटीसी विवाद का हल नहीं निकलेगा तब तक रीट लेवल फर्स्ट बीएसटीसी धारकों को जॉइनिंग नहीं दी जानी चाहिए l लेकिन हाल ही में 15 मार्च 2022 को हुई सुनवाई में सरकार की तरफ से डॉ मनीष सिंघवी ने काफी अच्छी पैरवी की है,

जिसकी बदौलत B.ed धारकों को राहत नहीं मिल पाई है l राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया जैसे ही पूरी हो जाएगी तो अंतिम Reet Merit List निकाली जाएगी और उसके आधार पर जॉइनिंग भी दे दी जाएगी l अब level First वालों को जॉइनिंग में कोई समस्या नहीं आएगी l

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts