नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। REET Certificate Validity: राजस्थान के उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो टीचिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने इस संबंध में बड़ी घोषणा की है।
सीएम ने कहा है कि शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Examination for Teachers, REET) प्रमाणपत्र की वैधता को जीवन भर के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला, सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।CMO की तरफ से इस संबंध में ट्वीट किया कि, 'बैठक में कैबिनेट ने फैसला किया कि राज्य में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 'रीट' की वैधता अब आजीवन रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कैबिनेट ने निर्णय किया कि प्रदेश में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ की वैधता अब आजीवन रहेगी। pic.twitter.com/B8ZvotML6V
— CMO Rajasthan (@RajCMO) March 13, 2022
हालांकि इससे पहले, रीट प्रमाणित सात साल तक के लिए वैध थी, जिसे बाद में घटाकर तीन साल कर दिया गया था लेकिन अब इसे ताउम्र तक के लिए कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि रीट परीक्षा 2021 23 और 24 जुलाई, 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 फरवरी को बड़े पैमाने पर परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के बीच लेवल -2 परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी। इसके बाद, मौजूदा 32,000 पदों पर नियुक्ति के बजाय 62,000 पदों के लिए परीक्षा दोबारा कराने की भी घोषणा की है। इसके अलावा, बीएसईआर ने हाल ही में ऑनलाइन मोड में रीट एग्जाम 2021 लेवल-1 कट-ऑफ जारी किया था। ऐसे में इस कट ऑफ 2021 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आरईईटी की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलाेड करना होगा।
No comments:
Post a Comment