REET 2021 के Certificate January के द्वितीय सप्ताह में जारी होने की संभावना, राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा REET परीक्षा के प्रमाण-पत्र जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है, राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदन 9 जनवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक भरे जाएंगे,
REET Recruitment Exam 2021 में जितने भी Candidates शामिल हुए थें , तो वह अब केवल Reet 2021 की परीक्षा के प्रमाण पत्रों का ही इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा यह कहा गया था कि December 2021 तक सभी उम्मीदवारों के REET Certificate जारी कर दिए जाएंगे। अब January 2022 शुरू हो चुका है अभी तक बोर्ड के द्वारा रीट परीक्षा के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं। जब 26 सितंबर 2021 को REET Recruitment Exam का आयोजन किया गया था , तो इसके पश्चात बोर्ड के द्वारा केवल 37 दिनों के अंदर ही REET Result 2021 जारी कर दिया गया था।
परिणाम जारी हो जाने के पश्चात काफी उम्मीदवारों ने परिणाम के ऊपर उंगलियां भी उठाई थी और यह कहा था कि परीक्षा का परिणाम जारी करने में बोर्ड के द्वारा कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी की गई हैं। REET Recruitment Exam में कुल 11 लाख से भी अधिक छात्र पास हुए हैं जिसने 3.30 लाख छात्र Level 1 के है तथा 7.73 लाख छात्र level 2 के हैं। वैसे तो REET Recruitment Exam के लिए कुल 16 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दिए थे मगर परीक्षा में केवल 13 लाख उम्मीदवार ही शामिल हो पाए थें। अब आगे हम आपको REET Certificate जारी होने की तारीख बताते हैं।
रीट भर्ती का परिणाम जल्दी जारी होने की वजह से 1 लाख से भी अधिक उम्मीदवार हो सकते हैं शिक्षक भर्ती से बाहर
REET Recruitment Exam के परिणाम जल्दी जारी होने की वजह से B.Ed के 1 लाख से भी अधिक उम्मीदवार ऐसे हैं जो शिक्षक भर्ती से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि रीट के नियम के अनुसार रीट का परिणाम आने से पहले उम्मीदवारों के पास B.Ed Degree होनी चाहिए। परंतु बोर्ड के द्वारा जल्दी रिजल्ट जारी करने की वजह से उम्मीदवारों के पास अभी तक B.Ed Degree नहीं हैं। वैसे तो सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि तक B.Ed डिग्री प्राप्त करने की बात भी कही है जिससे उम्मीदवारों को थोड़ी संतुष्टि भी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment