एजुकेशन विभाग राजस्थान की ओर से प्राइमरी टीचर एवं अपर प्राइमरी टीचर के 32 हजार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली गयी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। राजस्थान टीचर भर्ती 2022 एप्लीकेशन फॉर्म 10 जनवरी 2022 को जारी किये जायेंगे जिसे अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 09 फरवरी 2022 तक भर सकेंगे। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म गवर्मेंट ऑफ़ राजस्थान एजुकेशन पोर्टल education.rajasthan.gov.in पर जाकर या हमारे इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र तय तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म निरस्त कर दिए जायेंगे।
राजस्थान टीचर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022
जो उम्मीदवार राजस्थान टीचर भर्ती २०२२ के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं वे भर्ती के लिए निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन पत्र भरने के साथ आपको विभाग की ओर से तय किया गया शुल्क भरना अनिवार्य है, बिना एप्लीकेशन फीस जमा किये गए फॉर्म अमान्य करार दे दिए जायेंगे। Rarajsthan Teacher Vacancy 2022 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
भर्ती कार्यक्रम | निर्धारित तिथियां |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि | 10 जनवरी 2022 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 09 फरवरी 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 09 जनवरी 2022 |
एप्लीकेशन फॉर्म : राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर होंगे जारी।
आवेदन शुल्क :
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को विभाग की ओर से निर्धारित शुल्क भरना होगा। जो उम्मीदवार शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे उनका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकेंगे।
निर्धारित शुल्क –
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए – 100 रूपए मात्र
- एनसीएल ओबीसी कैटेगरी के लिए – 70 रूपए मात्र
- एससी, एसटी, पीएच, सहरिया जनजाति कैटेगरी के लिए – 60 रूपए मात्र
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के मुख्य बिंदु
- Rajsthan Teacher Vacancy 2022 Application Form भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर उससे सम्बंधित लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का आप प्रिंट निकाल कर उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
योग्यता एवं मापदंड
प्राइमरी टीचर – लेवल-1
- उम्मीदवारों ने 50% अंकों के साथ 10+2, इंटरमीडिएट और प्रारंभिक शिक्षा या विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा किया हो। या
- एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार 45% अंकों के साथ 10+2, इंटरमीडिएट और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा किया हो। या
- 10+2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बी.एल.एड डिग्री प्राप्त की हो।
अपर प्राइमरी टीचर – लेवल-2
- उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा/विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा किया हो। या
- अभ्यर्थी ने 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण। की हो। या
- अभ्यर्थी ने 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण की हो। या
- उम्मीदवार ने 10+2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बी.एल.एड डिग्री / बीए बीएड / बीएससी बीएड डिग्री प्राप्त की हो।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दी गयी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा :
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
- राज्य सरकार के अंतर्गत निर्धारित आरक्षण विभिन्न श्रेणियों (कैटेगरी) को अलग-अलग प्रदान किया जायेगा।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दी बटन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
राजस्थान टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2022
राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगी गयी डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ।
No comments:
Post a Comment