About Us

Sponsor

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षकों के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें कब से कर सकते हैं आवेदन

 Rajasthan Teacher Recruitment 2022: शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग (आरडीईई) ने 32 हजार पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आरडीईई द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापकों के पदों पर भर्तियां निकली हैं. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट

2020-21 परीक्षा) में योग्य उम्मीदवार लेवल-1 और लेवल-2 के शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभाग की तरफ से 10 जनवरी, 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2022 की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है. उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के तहत शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर निर्धारित नियमों के अनुसार पात्र उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्राथमिक शिक्षक-गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11,940 पदों पर और अनुसूचित क्षेत्र के 3,560 पदों पर भर्ती होगी. वहीं, उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13,865 पदों पर और अनुसूचित क्षेत्र के 2,635 पदों पर भर्तियां होंगी. 

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाएं. 
  • इसके बाद सभी भर्ती से जुड़े दिशा-निर्देशों को पढ़ें. उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in जाकर अपना एसएसओ आईडी तैयार करना होगा. 
  • उम्मीदवारों को वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी. 
  • एसएसओ आईडी तैयार होने के बाद उम्मीदवार सभी जानकारियों को आवेदन पत्र में भरें.
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे ठीक से जांच लें. 
  • आवेदन पत्र को जांच के बाद उसे जमा कर दें. 
  • अब निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें. 
  • आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. 
  • आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के बाद उसे डाउनलोड करें.
  • अब आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल लें. 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts