SSC CHSL Exam 2020: कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 परीक्षा 4 से 12 अगस्त तक होगी। यह परीक्षा 12 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से होनी थी। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने 12 से 19 अप्रैल तक परीक्षा कराने के बाद संक्रमण बढ़ने पर 20 से 26 अप्रैल तक का पेपर स्थगित कर दिया था।
अब स्थगित अभ्यर्थियों का पेपर 4 से 12 अगस्त तक होगा। मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि 12 से 19 अप्रैल तक जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा थी, उन्हें दोबारा अवसर नहीं मिलेगा चाहें वो परीक्षा में सम्मिलित हुए हों या नहीं। मध्य क्षेत्र में इस परीक्षा के लिए कुल 911255 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 379663 अभ्यर्थियों का पेपर 12 से 19 अप्रैल तक हो चुका है।
शेष 531592 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। परीक्षा एक घंटे की होगी। एक दिन में तीन शिफ्ट (सुबह 9 से 10, दोपहर 12 से 1 और शाम 3 से 4 बजे तक) रखी गई है। अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध है। परीक्षा से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
मध्य क्षेत्र में परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थी
शहर अभ्यर्थियों की संख्या केंद्र
आगरा 37802 07
अलीगढ़ 7385 01
आरा 3985 01
बरेली 16801 01
भागलपुर 9660 01
दरभंगा 8437 02
गोरखपुर 18797 02
झांसी 11987 03
कानपुर 56553 07
लखनऊ 54077 10
मेरठ 23478 02
मुरादाबाद 5909 01
मुजफ्फरनगर 9530 02
मुजफ्फरपुर 29673 04
पटना 146190 21
प्रयागराज 38877 08
पूर्णिया 9660 01
वाराणसी 42791 09
No comments:
Post a Comment