DTE Rajasthan Polytechnic Admission 2021-22: प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार ने राज्य के लगभग 130 पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश - लेटरल एंट्री की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने बताया कि राज्य के 44 सरकारी एवं 86 निजी पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री प्रवेश की लगभग बीस हजार सीटे उपलब्ध है। एडमिशन के लिए अभ्यर्थी डीटीई की वेबसाइट https://dteapp.hte.rajasthan.gov.in/ देख सकते हैं।
12 वीं विज्ञान उत्तीर्ण अथवा दो वषीर्य आई टी आई उत्तीर्ण सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश के पात्र होते है।
लेटरल एंट्री के पश्चात दो वर्ष में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पूर्ण किया जा सकता है। इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थी बी टेक के सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश कर सकते है। श्री मेहता ने बताया कि दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रथम वर्ष में प्रवेश का नोटिफिकेशन भी मंडल द्वारा शीघ्र जारी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment